शिव प्रसाद राव की मौत के मामले में आंध्र के सीएम ने की सीबीआई जांच की मांग

राव की मौत के लिए प्रदेश की वाई एस जगन मोहन रेड्डी की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए नायडू ने कहा, यह मामला और कुछ नहीं बल्कि सरकार द्वारा की गयी हत्या है। उन्होंने कहा,पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए ।

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2019 12:14 PM IST

हैदराबाद. तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख के चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कोडेला शिव प्रसाद राव के कथित आत्महत्या मामले को हत्या करार देते हुए इसकी सीबीआई जांच कराने की मांग की। नायडू ने कहा कि उन घटनाक्रमों की सीबीआई से जांच करायी जानी चाहिए जिनकी वजह से यह हादसा हुआ। 

पूरी घटना के लिए रेड्डी सरकार को ठहराया जिम्मेदार 
राव की मौत के लिए प्रदेश की वाई एस जगन मोहन रेड्डी की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए नायडू ने कहा, मैंने अपने कैरियर में 11 मुख्यमंत्री देखे हैं और मैंने खुद सालों तक यह पद संभाला है । मैंने कभी ऐसा मुख्यमंत्री (जगन मोहन रेड्डी) नहीं देखा। यह मामला (आत्महत्या) और कुछ नहीं बल्कि सरकार द्वारा की गयी हत्या है। उन्होंने कहा,पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए । देश के बुद्धिजीवियों को सरकार के रवैये पर बहस करनी चाहिए। चश्मदीदों के मुताबिक राव द्वारा आत्महत्या किए जाने का संदेह है।

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!