शपथ लेने के बाद भाई चिरंजीवी के पास पहुंचे पवन कल्याण, पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें वीडियो

Published : Jun 12, 2024, 01:53 PM ISTUpdated : Jun 12, 2024, 01:57 PM IST
Pawan Kalyan

सार

पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने पैर छूकर आपने बड़े भाई चिरंजीवी से आशीर्वाद लिया। चिरंजीवी ने पवन को गले लगा लिया। 

विजयवाड़ा। एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण ने बुधवार को आंध्र प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लिया। शपथ लेने के बाद उन्होंने अपने बड़े भाई चिरंजीवी के पैर छूए और आशीर्वाद लिया।

नाम बुलाए जाने पर जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण शपथ लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने पहले अपना चश्मा पहना फिर शपथ ली। शपथ ग्रहण करने के बाद पवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंचे और हाथ जोड़कर प्रणाम किया। पीएम ने उनसे हाथ मिलाया। पवन ने सिर झुकाकर नरेंद्र मोदी को प्रणाम किया। इस दौरान पीएम ने कंधा थपथपाकर आशीर्वाद दिया। इसके बाद पवन ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से हाथ मिलाया।

 

 

पवन कल्याण ने केंद्रीय मंत्रियों को किया प्रणाम

पवन कल्याण के समर्थक उन्हें देखकर उत्साहित थे। तभी पवन मंच के उस हिस्से की ओर बढ़े जहां अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री बैठे थे। उनके साथ शपथ ग्रहण समारोह में आए फिल्म स्टार भी थे। सभी लोगों ने अपनी कुर्सी से खड़े होकर पवन का स्वागत किया। पवन भी हाथ जोड़े हुए उनकी तरफ बढ़े। पवन ने सभी केंद्रीय मंत्रियों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत के पास पहुंचे और हाथ मिलाया। रजनीकांत से ठीक पहले पवन के बड़े भाई चिरंजीवी खड़े थे। पवन ने उन्हें प्रमाण किया।

यह भी पढ़ें- शपथ लेने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने छूना चाहा नरेंद्र मोदी का पैर, PM ने गले लगाया, देखें वीडियो

चिरंजीवी ने पवन को लगाया गले

रजनीकांत से थोड़ी देर बात करने के बाद पवन ने अन्य लोगों से हाथ मिलाया फिर चिरंजीवी के पास पहुंचे और पैर छूने के लिए झुके। चिरंजीवी ने झुककर उन्हें ऐसा करने से रोका, लेकिन पवन नहीं माने, उन्होंने पैर छूकर बड़े भाई से आशीर्वाद लिया। पवन उठे तो चिरंजीवी ने उन्हें गले लगा लिया।

यह भी पढ़ें- Andhra Pradesh oath ceremony: चंद्रबाबू नायडू ने ली CM पद की शपथ, नहीं पहुंचे नीतीश

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए