
Andhra Pradesh Cabinet: आंध्र प्रदेश के नवगठित कैबिनेट के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राज्य में एन चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री और पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। नए मंत्रिपरिषद के शपथ के बाद विभागों का भी बंटवारा भी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने लॉ एंड आर्डर, पब्लिक एंटरप्राइजेस के अलावा अनअलॉटेड विभागों को अपने पास रखा है। जबकि डिप्टी सीएम पवन कल्याण के पास पंचायत राज, ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण, वन के अलावा विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी को अपने पास रखा है।
नारा लोकेश के पास मानव संसाधन विकास
चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को मानव संसाधन विकास, आईटी इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन, आरटीजी विभाग सौंपा गया है। किंजरापू अचनायडू को कृषि, कोआपरेटिव, मार्केटिंग, पशुपालन विभाग, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग मिला है। कोल्लू रविंद्र को माइन्स एंड जियोलॉजी, आबकारी विभाग मिला है। एन मनोहर को फूड एंड सिविल सप्लाइस, कंज्यूमर अफेयर्स विभाग सौंपा गया है। पोंगुरु नारायणा को म्युनिशिपल एंडमिनिस्ट्रेशन और शहरी विकास मिला गया है। अनिथा वंगलापुडी को गृह और डिसास्टर मैनेजमेंट दिया गया है।
सत्य कुमार यादव को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
सत्य कुमार यादव को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और मेडिकल शिक्षा दिया गया है। डॉ.निमल्ला रामानायडू को जल संसाधन विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नास्यम मोहम्मद फारूक को कानून एवं न्याय विभाग और माइनॉरिटी वेलफेयर विभाग की दोहरी जिम्मेदारी दी गई है। अनम रामनारायण रेड्डी को एंडोमेंट्स दिया गया है। पय्यावुला केशव को वित्त, प्लानिंग, कमर्शियल टैक्स और विधायी की जिम्मेदारी दी गई है। अनगनी सत्य प्रसाद को रेवेन्यू, स्टांप एवं पंजीयन विभाग दिया गया है। कोलुसु पार्थसारथी को हाउसिंग की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ.डोला बाला वीरांजनेय स्वामी को सोशल वेलफेयर, डिसेबल्ड एंड सीनियर सिटीजन वेलफेयर, सचिवालयम एंड विलेज वॉलंटियर विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जी.रवि कुमार को उर्जा विभाग मिला है।
टूरिज्म, कल्चर और सिनेमाटोग्राफी विभाग कंडुला दुर्गेश को
कंडुला दुर्गेश को टूरिज्म, कल्चर एंड सिनेमाटोग्राफी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुम्मादी संध्या रानी को महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसी जनार्दन रेड्डी को रोड्स एंड बिल्डिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है। टीजी भरत को इंडस्ट्रीज एंड कामर्स, फूड प्रॉसेसिंग विभाग दिया गया है। एस सविता को बीसी वेलफेयर, ईडब्ल्यूएस वेलफेयर, हैंडलूम्स एंड टेक्सटाइल्स की जिम्मेदारी मिली है। वसमसेट्टी सुभाष को लेबर, फैक्ट्रीज, ब्वायलर्स एंड इंश्योरेंस मेडिकल सर्विस विभाग सौंपा गया है। कोंडापल्ली श्रीनिवास को एमएसएमई, एसईआरपी, एनआरआई सशक्तिकरण और रिलेशन्स मिला है। मंडीपल्ली रामप्रसाद रेड्डी को ट्रांसपोर्ट, यूथ एंड स्पोर्ट्स विभाग मिला है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.