'तिरुपति के लड्डू में जानवर की चर्बी', चंद्रबाबू नायडू के दावे ने मचाया बवाल

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया है कि पिछली सरकार में तिरुपति के लड्डू बनाने में पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल होता था। वाईएसआर कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज करते हुए इसे श्रद्धालुओं की आस्था पर चोट बताया है।

नेशनल न्यूज। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति के लड्डू के बारे में एक चौंकाने वाला दावा कर नई बहस को जन्म दे दिया है। सीएम नायडू ने दावा किया है कि  वाईएसआर कांग्रेस की पिछली सरकार में तिरुपति के लड्डू बनाने के लिए पशुओं की चर्बी का प्रयोग किया जाता था। इस दावे के बाद से श्रद्धालुओं के मन में भी संदेह डाल दिया है। हालांकि वाईएस जगन रेड्डी की पार्टी ने आरोप को खारिज कर दिया है। वाईएसआर का कहना है कि दुर्भावना और द्वेष के कारण ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। 

तिरुपति का लोकप्रिय लड्डू बनाने के लिए मिलवाई थी चर्बी
चंद्रबाबू नायडू ने विधायक दल की बैठक के दौरान कहा कि वाइएसआर ने लोकप्रिय लड्डू बनाने के लिए जानवरों की चर्बी तक का प्रयोग किया था। जगन रेड्डी सरकार के तहत तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर मंदिर की ओर से बनने वाले प्रसाद में जानवर की चर्बी प्रयोग की जाती थी। ये बहुत ही शर्मनाक है और आस्था पर गहरा आघात है।

Latest Videos

तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल करने का लगाया आरोप
नायडू ने कहा कि पिछले 5 सालों में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया है। उन्होंने अन्नदानम सुविधाओं से भी समझौता किया है। प्रसाद में घी के बजाए पशुओं की चर्बी का प्रयोग कर तिरुमाला लड्डू को भी अशुद्ध किया है। हमारी सरकार बनने के बाद से इसमें शुद्ध देशी घी का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

पढ़ें तिरुपति लड्डू पाने के लिए अब साथ में रखना होगा यह IMP डॉक्यूमेंट

इस लड्डू के बिना दर्शन पूरा नहीं माना जाता
तिरुपति बालाजी आए भगवान वेंकटेश्वर के भक्त यहां से प्रसाद में मिलने वाला ये खास लड्डू जरूर ले जाते हैं। माना जाता है कि इस लड्डू प्रसाद को ग्रहण किए बिना दर्शन पूरा नहीं होता है। यहां से लिए प्रसाद को वे अपने करीबियों और परिवारीजन में बांटते हैं। अनुमान के मुताबिक रोजाना यहां तकरीबन एक लाख भक्त आते हैं।

क्या सच में प्रसाद में मिलाई जाती थी जानवर की चर्बी
तिरुपति के लड्डू को लेकर खड़े हो रहे विवाद ने लाखों श्रद्धालुओं के सामने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यदि ऐसा है तो निश्चित तौर पर मंदिर जाने वालों की संख्या में गिरावट के साथ वाईएसआर कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। आरोपी की जांच किया जाना आवश्यक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!