प्याज बम का कहर, दिवाली में मातम, एलुरु में धमाके से दहशत

आंध्र प्रदेश के एलुरु में दिवाली के दिन प्याज बम की खेप ले जा रहे व्यक्ति की बाइक से गिरकर हुए विस्फोट में मौत हो गई और कई घायल। धमाके से इलाके में दहशत।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 31, 2024 2:24 PM IST / Updated: Oct 31 2024, 11:53 PM IST

Diwali Onion Bomb blast: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में दीपावली कई लोगों के लिए काली दीवाली बन गई। दिवाली पर बेचे जाने वाले प्याज बम की एक खेप ले जाते समय हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हैं। बाइक से एक व्यक्ति प्याज बमों को बेचने के लिए ले जा रहा था। धमाका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि काफी देर तक मुहल्ले में केवल काली धुंध ही बनी रही और पूरे मोहल्ले की बिल्डिंग्स थर्रा उठीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एलुरु जिले में दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति 'प्याज बम' की खेप लेकर जा रहा था। बाइक एक स्थानीय मंदिर के पास गड्ढे में जा गिरी और 'बम' गिरते ही फट गए। CCTV फुटेज में एक सफेद स्कूटर पर सवार दो लोग एक संकरी गली से तेज गति से गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना गुरुवार दोपहर 12.17 बजे की है। जैसे ही बाइक एक ऐसे स्थान पर पहुँचती है जहाँ सड़क चौड़ी होकर मुख्य सड़क से मिलती है, उसमें विस्फोट हो जाता है। चौराहा पर पांच से छह लोगों का एक छोटा ग्रुप था। सभी घायल हो गए।

Latest Videos

आईईडी जैसा ब्लास्ट?

रिपोर्ट्स की मानें तो दिवाली के 'प्याज बम' की खेप में IED या इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस जितनी ही विस्फोटक शक्ति थी। पूरा इलाका गहरे भूरे रंग के धुएं से ढक गया और कागज के टुकड़े इधर-उधर उड़ रहे थे। बाइक तथा शव के हिस्से दूर-दूर तक बिखरे हुए देखे जा सकते हैं।

बाइक सवार की पहचान

पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति की पहचान सुधाकर के रूप में की है। इसके अलावा छह लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी थी। इस घटना के संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी की दिवाली: 11 साल में 11 बॉर्डर्स पर जवानों संग मनाया त्योहार

Share this article
click me!

Latest Videos

'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
दिवाली की रात करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, दूर होगा दुर्भाग्य । Diwali 2024
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024