
Diwali Onion Bomb blast: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में दीपावली कई लोगों के लिए काली दीवाली बन गई। दिवाली पर बेचे जाने वाले प्याज बम की एक खेप ले जाते समय हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल हैं। बाइक से एक व्यक्ति प्याज बमों को बेचने के लिए ले जा रहा था। धमाका का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि काफी देर तक मुहल्ले में केवल काली धुंध ही बनी रही और पूरे मोहल्ले की बिल्डिंग्स थर्रा उठीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एलुरु जिले में दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति 'प्याज बम' की खेप लेकर जा रहा था। बाइक एक स्थानीय मंदिर के पास गड्ढे में जा गिरी और 'बम' गिरते ही फट गए। CCTV फुटेज में एक सफेद स्कूटर पर सवार दो लोग एक संकरी गली से तेज गति से गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना गुरुवार दोपहर 12.17 बजे की है। जैसे ही बाइक एक ऐसे स्थान पर पहुँचती है जहाँ सड़क चौड़ी होकर मुख्य सड़क से मिलती है, उसमें विस्फोट हो जाता है। चौराहा पर पांच से छह लोगों का एक छोटा ग्रुप था। सभी घायल हो गए।
रिपोर्ट्स की मानें तो दिवाली के 'प्याज बम' की खेप में IED या इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस जितनी ही विस्फोटक शक्ति थी। पूरा इलाका गहरे भूरे रंग के धुएं से ढक गया और कागज के टुकड़े इधर-उधर उड़ रहे थे। बाइक तथा शव के हिस्से दूर-दूर तक बिखरे हुए देखे जा सकते हैं।
पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति की पहचान सुधाकर के रूप में की है। इसके अलावा छह लोग घायल भी हुए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी थी। इस घटना के संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी की दिवाली: 11 साल में 11 बॉर्डर्स पर जवानों संग मनाया त्योहार
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.