
Andhra woman get shocking parcel: आंध्र प्रदेश में एक महिला को अजीबो-गरीब पार्सल मिला। पार्सल खोलते ही महिला डर के मारे बेहोश होते होते बची। पार्सल खोलने के बाद शॉक से महिला के मुंह से निकली चीख से पड़ोसी भी दौड़े भागे पहुंचे लेकिन जो भी देखता उसके मुंह से चीख निकल जाती। दरअसल, महिला को किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पार्सल में मिला। मामला पश्चिम गोदावरी मिले का है। येंदागंडी गांव में पार्सल मिलने के बाद कई परिवारों में दहशत है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
राज्य के पश्चिमी गोदावरी जिले के येंदागंडी गांव की रहने वाली नागा तुलसी नाम की महिला आर्थिक मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को आवेदन किया था। उसने घर बनाने के लिए आर्थिक मदद चाहिए था। समिति की ओर से उसे टाइल उपलब्ध कराया गया था। उसके निर्माण कार्य में और मदद के लिए बिजली के उपकरण भी मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया था। महिला ने इसके लिए कमेटी को आवेदन किया और एक दिन उसके व्हाट्सएप पर बिजली के उपकरण भेजे जाने का अपडेट मिला। महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला कि उसे लाइट, पंखे और स्विच आदि चीजें उपलब्ध करायी जाएगी।
गुरुवार रात को एक व्यक्ति ने एक पार्सल उस महिला को रिसीव कराया। उसने बताया कि उस पार्सल में बिजली के उपकरण हैं जोकि उसने आवेदन किया था। महिला ने पार्सल रिसीव कर लिया। लेकिन कुछ देर बाद जब उसने पार्सल खोला तो सन्न रह गई। अंदर बॉक्स खोलते ही वह बेहोश होते होते बची। डर के मारे वह तेज चीखी। परिवार और पड़ोस के लोग दौड़े पहुंचे। जिसने देखा वह घबरा गया। परिजन ने पुलिस को सूचना दी। पार्सल में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
यह भी पढ़ें:
बच्चे का नाम रखने के लिए लड़ाई तलाक तक पहुंची, 3 साल बाद जज ने सुनाया गजब फैसला
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.