Ankita Bhandari Murder Case Timeline: अंकिता भंडारी मर्डर केस में जानें कब-कब, क्या हुआ

Published : May 30, 2025, 02:01 PM IST
Ankita Bhandari Murder Case Timeline

सार

Ankita Bhandari Murder Case Timeline: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया गया है। ढाई साल की लंबी लड़ाई के बाद आया ये फैसला क्या वाकई न्याय दिला पाएगा? जानिए अंकिता भंडारी मर्डर केस की पूरी टाइमलाइन।

Ankita Bhandari Murder Case Timeline: उत्तराखंड के ऋषिकेश में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। करीब ढाई साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने 30 मई 2025 को तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया है। ये वही केस है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था क्योंकि इसमें न सिर्फ एक मासूम लड़की की जान गई, बल्कि सत्ता, दबाव और सिस्टम की लापरवाही भी सामने आई। जानिए कौन थीं अंकिता भंडारी और इस पूरे केस की अब तक टाइमलाइन।

कौन थी अंकिता भंडारी?

अंकिता भंडारी हरिद्वार की रहने वाली थीं और ऋषिकेश के पास वनांत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थीं। ये रिजॉर्ट पुलकित आर्य का था, जो बीजेपी से निष्कासित नेता विनोद आर्य का बेटा है।

अंकिता भंडारी मर्डर केस टाइमलाइन (अब तक की मुख्य घटनाएं)

18 सितंबर 2022: अंकिता अचानक लापता हो गईं। इससे पहले उन्होंने अपनी एक दोस्त को बताया था कि रिजॉर्ट में उनसे VIP मेहमानों को "एक्स्ट्रा सर्विस" देने का दबाव डाला जा रहा है।

19 सितंबर 2022: रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने रेवेन्यू पुलिस को गुमशुदगी की जानकारी दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अंकिता के पिता ने कई थानों के चक्कर काटे, लेकिन पुलिस ने “इलाके का मामला नहीं है” कहकर टाल दिया।

22 सितंबर 2022: मीडिया और आम लोगों के दबाव के बाद केस रेवेन्यू पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस को सौंपा गया। जांच शुरू हुई।

24 सितंबर 2022: राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने ऋषिकेश के चिल्ला नहर से अंकिता की लाश बरामद की।

24 सितंबर 2022: तीनों आरोपी- पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता गिरफ्तार हुए। उन्होंने कबूल किया कि बहस के बाद अंकिता को नहर में धक्का दे दिया।

सितंबर के अंत में: जनता के गुस्से के चलते प्रशासन ने रिजॉर्ट के उस कमरे को बुलडोज कर दिया जहां अंकिता रहती थीं। कुछ रिपोर्ट्स में आगजनी की बात भी सामने आई।

अंकिता भंडारी मर्डर केस कानूनी कार्यवाही की टाइमलाइन

  • 30 जनवरी 2023: कोटद्वार कोर्ट में पहली सुनवाई हुई। एसआईटी ने 500 पन्नों की चार्जशीट दायर की।
  • 28 मार्च 2023: गवाहों की गवाही शुरू हुई। कुल 97 गवाहों में से 47 को कोर्ट में पेश किया गया।
  • 19 मई 2025: कोर्ट में अंतिम बहस हुई।
  • 30 मई 2025: कोटद्वार कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया। अब जल्द ही सजा का ऐलान होगा।

अंकिता भंडारी मर्डर केस जांच में क्या सामने आया?

पोस्टमॉर्टम में शारीरिक हमले के निशान मिले, लेकिन यौन शोषण की पुष्टि नहीं हुई। मामले में पुलिस की शुरुआती लापरवाही और राजनीतिक दबाव पर सवाल उठे। जनता और मीडिया के भारी दबाव में सरकार को केस की जांच में तेजी लानी पड़ी। अंकिता भंडारी केस सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि एक सिस्टम की परीक्षा थी। एक बेटी, जो अपने परिवार का सपना पूरा करने निकली थी, VIP संस्कृति की बलि चढ़ गई। लेकिन अब जब कोर्ट ने दोषियों को दोषी ठहराया है, तो उम्मीद है कि न्याय की एक मजबूत मिसाल कायम होगी।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान