भूतिया गुड़िया एनेबेल अचानक हुई गायब, शहर में फैली दहशत, जानें क्या है पूरा मामला

Published : May 28, 2025, 03:27 PM ISTUpdated : May 28, 2025, 09:26 PM IST
 Annabelle doll

सार

Annabelle Doll: एनाबेल गुड़िया फिर चर्चा में है। नॉटोवे रिजॉर्ट में आग लगने के बाद अफवाहें उड़ीं कि गुड़िया गायब है। क्या ये आग और गुड़िया का गायब होना जुड़ा है? इसे लेकर लोगों में डर का माहौल है।

Annabelle Doll: बचपन में आपने जरूर एनाबेल की डरावनी कहानी सुनी होगी। आज भी जब रात में उसका चेहरा याद आता है, तो डर से रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कहा जाता है कि उस गुड़िया में भूत का साया था। एड और लोरेन नाम के दो मशहूर लोग जो भूत-प्रेतों के मामलों को समझते थे उन्होंने भी इसे बेहद खतरनाक बताया था। अब एक बार फिर एनाबेल का डर लोगों के बीच फैल रहा है। इस बार वजह है एक पुरानी जगह पर लगी आग और उसके बाद फैली डरावनी अफवाहें।

सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है गुड़िया की चर्चा?

एनाबेल एक पुरानी गुड़िया है जिसे बहुत लोग डरावनी मानते हैं। 1970 के दशक में भूत-प्रेतों की जांच करने वाले एड और लोरेन वारेन ने कहा था कि इस गुड़िया में एक राक्षसी आत्मा रहती है। हाल ही में अमेरिका के लुइसियाना में नॉटोवे रिजॉर्ट में आग लगी। इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें आईं कि एनाबेल गुड़िया उस जगह से गायब हो गई है।

 

 

लोगों को नहीं दिखी गुड़िया

वहां घूमने गए कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान गुड़िया को वहां नहीं देखा। यह यात्रा डेविल्स ऑन द रन नाम की टूर थी। आग में किसी को चोट नहीं आई लेकिन लोग डर गए हैं कि गुड़िया का गायब होना और आग लगना एक-दूसरे से जुड़े हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ढाई महीने के मासूम को मां के गोद से छीनकर ड्रम में डुबोया, दो बेटियों के बाद हुआ था बेटा

लोगों में डर का माहौल

अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि गुड़िया सच में गायब है या नहीं। कहा जा रहा है कि जब इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया, तो उसके बाद कई अजीब घटनाएं हुईं। एक सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, 13 मई 2025 को एनाबेल को मोनरो, कनेक्टिकट से न्यू ऑरलियन्स, लुइसियाना ले जाया गया। इसके दो दिन बाद, 15 मई को नॉटोवे प्लांटेशन में भीषण आग लगी और पूरा प्लांटेशन जल गया। अगले दिन, 16 मई को, ऑरलियन्स पैरिश जेल से 11 कैदी फरार हो गए। 

फिलहाल, इन घटनाओं के बीच एनाबेल का कोई सीधा संबंध साबित नहीं हुआ है। फिर भी, इन सबके बाद लोगों में डर का माहौल बन गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान