Antilia case: एनआईए को 16 अप्रैल तक API रियाज काजी की कस्टडी

Published : Apr 11, 2021, 11:47 AM ISTUpdated : Apr 11, 2021, 04:31 PM IST
Antilia case: एनआईए को 16 अप्रैल तक API रियाज काजी की कस्टडी

सार

एंटीलिया केस व मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में एपीआई रियाज काजी को अरेस्ट किया है। रियाज चर्चित एपीआई सचिन वझे का सहयोगी बताया जा रहा है। 

मुंबई। एनआईए स्पेशल कोर्ट ने API रियाजुद्दीन काजी की कस्टडी 16 अप्रैल तक दे दी है। एंटीलिया केस व मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में एपीआई रियाज काजी को अरेस्ट किया है। रियाज चर्चित एपीआई सचिन वझे का सहयोगी बताया जा रहा है। 

मनसुख हिरेन केस में है संदिग्ध

अरेस्ट किया गया असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर रियाजुद्दीन काजी को एनआईए मनसुख हिरेन हत्याकांड में संदिग्ध मान रही है। एनआईए सूत्रों के अनुसार एंटीलिया मामले में गिरफ्तार सस्पेंडेड असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वझे के कहने पर रियाजुद्दीन ने इस केस से जुड़े सबूतों को मिटाने की कोशिश की थी। 

एनआईए कई राउंड पूछताछ कर चुकी 

रियाज काजी से एनआईए कई राउंड पूछताछ कर चुकी है। करीब सात बार पूछताछ के दौरान उसने कई राज उगले। एनआईए ने काजी से  15 मार्च, 16 मार्च, 17 मार्च, 20 मार्च, 23 मार्च, 26 मार्च और 27 मार्च को पूछताछ की थी।

रियाज ने ही फेंके थे नदी में डीवीआर!

एनआईए सूत्रों के अनुसार वझे के कहने पर रियाज काजी ने उसकी ठाणे के साकेत सोसायटी में जाकर सीसीटीवी-डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया था। एक सीसीटीवी फुटेज में काजी की संदिग्धता उजागर हुई। इसके बाद एनआईए लगातार इससे पूछताछ कर रही थी।

तीन केस पर एजेंसियां कर रही जांच

एंटीलिया के पास जिलेटिन बरामद होने के मामले में तीन केस दर्ज किया गया है। इनकी जांच अलग-अलग हो रही है। पहला केस मनसुख हिरेन की स्कार्पियो गाड़ी चोरी होने का है। इस मामले की जांच मुंबई की गामदेवी पुलिस कर रही है। जबकि दूसरा केस अंबानी के एंटीलिया के पास जिलेटिन से भरी स्कार्पियो के बरामद होने की है। इस केस की जांच एनआईए कर रही है। इसी मामले में सचिन वझे को गिरफ्तार किया गया है। तीसरा केस स्कार्पियो मालिक मनसुख हिरेन की हत्या से जुड़ी है। इस केस की जांच मुंबई एटीएस कर रही थी। ठाणे कोर्ट के आदेश के बाद इस केस को एनआईए को सौंप दिया गया। 
 

PREV

Recommended Stories

New Year 2026 Strict Rules: गोवा से सबक, इस राज्य में पार्टी के लिए 19 प्वाइंट की गाइडलाइन
बड़ी वजहः Nitin Nabin को क्यों बनाया गया बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?