एंटीलिया केस : सचिन वझे CB हेड की पोस्ट से हटाए गए, मनसुख की पत्नी ने हत्या में शामिल होने का लगाया था आरोप

Published : Mar 10, 2021, 09:17 PM IST
एंटीलिया केस : सचिन वझे CB हेड की पोस्ट से हटाए गए, मनसुख की पत्नी ने हत्या में शामिल होने का लगाया था आरोप

सार

 रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कोर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात सचिन वझे को उनके पद से हटा दिया गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को विधानसभा में इसकी जानकारी दी। 

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कोर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले में मुंबई क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट में तैनात सचिन वझे को उनके पद से हटा दिया गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को विधानसभा में इसकी जानकारी दी। 

25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर Antilia के पास एक संदिग्ध कार में विस्फोटक सामग्री मिली थी। एंटीलिया से 200 मीटर की दूरी पर SUV कार में जिलेटिन की 20 छडें मिली थीं। वहीं, 6 मार्च को स्कोर्पियो के मालिक और ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में जांच एटीएस को सौंप दी है। सचिन वझे मामले में जांच से जुड़े थे। 

मनसुख की पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप
मनसुख हिरेन की पत्नी ने दावा किया है कि मनसुख की हत्या क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वझे ने की। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विमला हिरेन का शिकायत पत्र विधानसभा में पढ़ा था। उन्होंने मनसुख की मौत को साजिश करार देते हुए सचिन वझे को गिरफ्तार करने की मांग भी की। 
 
सचिन वझे ने किया पति का खून- विमला हिरेन
मनसुख की पत्नी ने पत्र में लिखा था,  26 फरवरी 2021 को मेरे पति सचिन वझे के साथ क्राइम ब्रांच गए थे। वे पूरे दिन उन्हीं के साथ रहे। इसके बाद 28 फरवरी को भी वे सचिन वझे के साथ गए। सचिन वझे ने ही उनका बयान लिखवाया था। बयान की कॉपी जो घर पर मनसुख लाए थे, उसमें सचिन वझे के ही हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा,  2 मार्च को घर आने के बाद उनके पति सचिन वझे के साथ ही ठाणे के घर से मुंबई गए थे और उनके कहने पर ही वकील गिरी के माध्यम से उन्होंने पुलिस और मीडिया द्वारा बार-बार पूछताछ किए जाने से परेशान होने की शिकायत की थी। विमला ने कहा, इन सबको देखते हुए मुझे शक है कि मेरे पति का खून सचिन वझे ने ही किया है। 

एनआईए ने जांच की शुरू
वहीं, एंटीलिया के पास कार में विस्फोटक मिलने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को एक टीम ने मुंबई में छापेमारी की। इतना ही नहीं टीम एंटीलिया भी पूछताछ के लिए गई थी। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली