आजम के बयान पर भड़कीं मुलायम की बहू, फटकार लगाते हुए कह दी इतनी बड़ी बात

Published : Jul 27, 2019, 07:17 PM IST
आजम के बयान पर भड़कीं मुलायम की बहू, फटकार लगाते हुए कह दी इतनी बड़ी बात

सार

जयाप्रदा पर किए विवादित कमेंट को लेकर भी अब आजम खान के खिलाफ शाहबाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की बहू ने आजम खान को उनके आपत्तिजनक बयान पर माफी मांगने की सलाह दी है। अपर्णा यादव ने आजम के बयान की निंदा करते हुए कहा- ''पार्टी की एक इमेज होती है। मुझे लगता है कि आजम खान को किसी महिला के खिलाफ ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। अपर्णा ने आगे कहा कि अगर आजम खान रमा देवी से माफी मांग लेते हैं तो इससे उनका कद नहीं घट जाएगा।'' इतना ही नहीं, अपर्णा ने कहा कि इस मामले पर अखिलेश भैया को भी एक्शन लेना चाहिए। 

जयाप्रदा मामले में आजम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल...
लोकसभा चुनाव के पहले जयाप्रदा पर किए विवादित कमेंट को लेकर भी आजम खान का काफी विरोध हुआ था। उस कमेंट के बाद उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। अब उस मामले में शाहबाद पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। 

सुषमा स्वराज ने भी जताई आपत्ति...
बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने भी आजम खान के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने लिखा- ''आजम खान द्वारा बार-बार दिए गए ऐसे बयान यह साबित करते हैं कि वह मानसिक विकृति से ग्रस्त हैं। संसद में महिला सभापति को संबोधित करते हुए दिया गया उनका ब्यान बदसलूकी की सारी हदें पार कर गया। संसदीय मर्यादा का तकाजा है कि आजम खान को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।''

कौन हैं अपर्णा यादव...
अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश में एक सक्रिय राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। 2011 में मुलायम के बेटे प्रतीक यादव से उनकी शादी हुई। अपर्णा ने लखनऊ कैंट से 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ा। वो खासतौर से महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं।

PREV

Recommended Stories

Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत
PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी