अलर्ट! Apple-Google यूज़र्स पर बड़ा साइबर हमला! क्यों जारी हुआ इमरजेंसी अपडेट?

Published : Dec 13, 2025, 12:39 PM IST
 apple google zero day hack emergency update iphone android alert

सार

Zero-Day Attack Alert: एक अनजान ज़ीरो-डे बग ने Apple और Google के करोड़ों डिवाइस को चुपचाप खोल दिया था। सरकारी हैकर्स के शक, स्पाइवेयर लिंक और अचानक इमरजेंसी अपडेट-क्या आपका फोन पहले ही टारगेट बन चुका था?  

नई दिल्ली। अगर आप iPhone, Android फोन, Mac, iPad या Google Chrome इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है। Apple और Google ने एक साथ इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट जारी कर साफ कर दिया है कि मामला सामान्य नहीं, बल्कि हाई-लेवल हैकिंग अटैक से जुड़ा है। सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दुनिया की दो सबसे बड़ी टेक कंपनियों को एक साथ अलर्ट जारी करना पड़ा?

क्या है Zero-Day Attack और क्यों है यह सबसे खतरनाक?

इस पूरे मामले की जड़ है एक ज़ीरो-डे वल्नरेबिलिटी। यानी ऐसा बग जिसके बारे में कंपनी को तब तक पता नहीं चलता, जब तक हैकर उसका इस्तेमाल शुरू नहीं कर देते। Google ने माना कि Chrome ब्राउज़र में मौजूद एक कमी का फायदा पैच जारी होने से पहले ही उठाया जा चुका था। यही वजह है कि इसे बेहद खतरनाक माना जा रहा है, क्योंकि ऐसे हमले चुपचाप होते हैं और यूज़र को भनक तक नहीं लगती।

क्या इसके पीछे सरकारी हैकर्स थे?

यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इस बग की पहचान Google Threat Analysis Group (TAG) और Apple की सिक्योरिटी टीम ने मिलकर की। TAG आम तौर पर सरकार के सपोर्ट वाले साइबर ग्रुप्स और स्पाइवेयर कंपनियों पर नज़र रखता है। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह हमला किसी आम साइबर अपराधी का नहीं, बल्कि सरकारी सर्विलांस या प्रोफेशनल स्पाइवेयर नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

Apple ने किन-किन डिवाइस के लिए अपडेट जारी किया?

Apple ने लगभग अपने सभी बड़े प्रोडक्ट्स के लिए अर्जेंट अपडेट जारी किए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • iPhone
  • iPad
  • Mac
  • Apple Watch
  • Vision Pro
  • Apple TV
  • Safari Browser

Apple ने माना है कि iOS 26 से पहले के वर्ज़न चलाने वाले कुछ खास यूज़र्स को टारगेट किया गया हो सकता है।

क्या आम यूज़र्स को भी खतरा था?

हालांकि हमले “टारगेटेड” बताए जा रहे हैं, लेकिन साइबर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ऐसे ज़ीरो-डे बग आगे चलकर बड़े पैमाने पर फैल सकते हैं। पहले भी NSO Group जैसे स्पाइवेयर टूल्स का इस्तेमाल पत्रकारों, एक्टिविस्ट्स और वकीलों के खिलाफ हो चुका है। यानी खतरा सीमित लोगों तक ही रहे, इसकी कोई गारंटी नहीं होती।

Apple और Google ने एक साथ अपडेट क्यों निकाला?

दोनों कंपनियों का एक ही समय पर इमरजेंसी अपडेट जारी करना इस बात का संकेत है कि मामला बेहद गंभीर था। ज़ीरो-डे बग बहुत कम मिलते हैं और बेहद महंगे होते हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल अक्सर हाई-प्रोफाइल जासूसी ऑपरेशन में किया जाता है।

अब यूज़र्स को क्या करना चाहिए?

  • अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं, तो अपने iPhone, Android, Mac और iPad को तुरंत अपडेट करें।
  • Chrome और Safari ब्राउज़र का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करें।
  • किसी भी अपडेट को टालने की गलती न करें।

आखिर में बड़ा सवाल…

क्या आपका फोन पहले ही निशाने पर आ चुका था और आपको पता भी नहीं चला? यही वजह है कि Apple और Google बार-बार कह रहे हैं-अपडेट अभी करें, बाद में नहीं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

‘हमारी एजेंसियों का इस्तेमाल…’ ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा तगड़ा निशाना!
ED रेड, CM की एंट्री! I-PAC ऑफिस पर छापा और ममता का बड़ा आरोप