नए CDS की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, सेना प्रमुख जनरल MM Naravane सबसे प्रबल दावेदार

केंद्र सरकार ने नए सीडीएस की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। नए सीडीएस के लिए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) की दावेदारी सबसे प्रबल मानी जा रही है।

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 अधिकारियों की मौत हो गई थी। जनरल रावत के निधन के बाद नए सीडीए की तलाश शुरू हो गई है। 

केंद्र सरकार ने नए सीडीएस की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में जरूरी कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार प्रक्रिया के अगले चरण में सीडीएस के लिए संभावित नामों का पैनल तैयार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति मामलों की समिति नए सीडीएस के नाम पर अंतिम फैसला करेगी। 

Latest Videos

सबसे वरिष्ठ हैं जनरल एमएम नरवणे
नए सीडीएस के लिए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Manoj Mukund Naravane) की दावेदारी सबसे प्रबल मानी जा रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि सीडीएस पद की जिम्मेदारी सरकार तीनों सेनाओं के प्रमुखों में से किसी एक को देगी या हाल में रिटायर हुए किसी सैन्य प्रमुख को। 

जनरल एमएम नरवणे तीनों सैन्य प्रमुखों (थल सेना, वायु सेना और नौ सेना प्रमुख)  में सबसे वरिष्ठ हैं। उन्होंने 31 दिसंबर 2019 को सेना प्रमुख का पद संभाला था। वह अप्रैल 2022 में रिटायर होने वाले हैं। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने 30 सितंबर और नौ सेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार ने 30 नवंबर को पद संभाला था।

यह है नियुक्ति प्रक्रिया
सीडीएस की नियुक्ति प्रक्रिया में सेना और सरकार दोनों का महत्वपूर्ण रोल है। केंद्र सरकार थलसेना, वायुसेना और नौसेना के वरिष्ठ कमांडरों के नामों का एक पैनल बनाएगी। तीनों सेनाओं की सिफारिशों के आधार पर पैनल को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद इसे स्वीकृति के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेजा जाएगा। उनकी स्वीकृति के बाद ये नाम विचार के लिए नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति के पास भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली यह समिति देश के अगले सीडीएस के नाम पर अंतिम फैसला करेगी।

 

ये भी पढ़ें

एक ही चिता पर पंचतत्व में विलीन हुए Bipin Rawat और उनकी पत्नी, बेटियों ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में

CDS पर केरल की सरकारी वकील का शर्मनाक कमेंट-मृत्यु किसी को पवित्र नहीं बनाती, पूर्व सैनिकों ने AG को लिखा पत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'