अरक्कोणम लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, DMK के एस जगत्राचकन ने AIADMK के एल विजयन को दी शिकस्त, भारी मतों के अंतर से दी मात

लोकसभा चुनाव 2024 में Arakkonam लोकसभा सीट पर DMK के एस जगत्राचकन ने AIADMK के एल विजयन को हरा दिया है। DMK उम्मीदवार ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया है।

 

 

 

ARAKKONAM Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में Arakkonam लोकसभा सीट पर DMK के एस जगत्राचकन ने AIADMK के एल विजयन को हरा दिया है। DMK उम्मीदवार ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से हरा दिया है।

अरक्कोणम लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े 

Latest Videos

- DMK के एस जगतरक्षकन ने 2019 का अरक्कोणम इलेक्शन जीता

- 10वीं पास जगतरक्षकन के पास 2019 में 114 करोड़ रु. की दौलत थी

- ADMK प्रत्याशी हरि जी 2014 के चुनाव में विनर बने थे

- बता दें, हरि जी ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 2014 में 3 करोड़ रु. शो किया था

- 2009 अरक्कोणम चुनाव DMK ने जीता, जगतरक्षकन बने विनर

- 10वीं तक पढ़े जगतरक्षकन के पास 2009 में 5 करोड़ रु. की दौलत थी

- 2004 का चुनाव PMK ने जीता, वेलु आर के सिर सजा ताज

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 में अरक्कोणम सीट पर 1500016 मतदाता थे, जबकि 2014 के दौरान वोटर्स की कुल संख्या 1401813 थी। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार एस. जगतरक्षकन को जनता ने 2019 में 672190 वोट देकर अपना नेता चुना था। दूसरे नंबर पर रहने वाले पट्टाली मक्कल काची के उम्मीदवार एके. मूर्ति को 343234 वोट मिला था। वहीं, अरक्कोणम की जनता ने लोकसभा चुनाव 2014 में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को बहुमत दिया था। जी. हरि को 493534 वोट, जबकि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के उम्मीदवार एनआर एलंगो को 252768 वोट मिला था।

तमिलनाडु राज्य के 39 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक अराकोनम (Arakkonam) सीट का गठन 1971 में परिसीमन के बाद हुआ। लोकसभा सीट के लिए 1977 में पहली बार चुनाव हुआ, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) को जीत मिली थी।

एक वक्त में अराकोनम लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। 1971 से 2014 तक यहां 11 बार चुनाव हुए हैं। जिनमें से पांच बार कांग्रेस जबकि दो बार द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और दो बार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIDMK) को जीत मिली।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी