कोविड से निपटने के लिए सैन्य अधिकारियों को विशेष वित्तीय अधिकार, 50 लाख से पांच करोड़ तक की कर सकेंगे खरीदारी

कोविड महामारी से निपटने के लिए तीना सेनाओं के अधिकारियों को विशेष वित्तीय शक्तियां दी गई है। सैन्य अधिकारी कोविड अस्पतालों में मेडिकल इक्वीपमेंट्स या अन्य सुविधाओं के लिए खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए उनको किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान करते हुए बताया कि सेना कोविड संकट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

नई दिल्ली। कोविड महामारी से निपटने के लिए तीना सेनाओं के अधिकारियों को विशेष वित्तीय शक्तियां दी गई है। सैन्य अधिकारी कोविड अस्पतालों में मेडिकल इक्वीपमेंट्स या अन्य सुविधाओं के लिए खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए उनको किसी अनुमति की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान करते हुए बताया कि सेना कोविड संकट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

तीनों सेनाओं के सीओसी, उप प्रमुखों को भी पूरा अधिकार

Latest Videos

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों और जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ्स या इसके समकक्ष अधिकारियों को खरीदारी व रिपेयरिंग के लिए धन खर्च करने का अधिकार दिया गया है। यह अधिकार अगले तीन महीने तक के लिए होगा। 

Corps कमांडर्स व एरिया कमांडर खर्च कर सकेंगे 50 लाख

नए आदेश में corps कमांडर्स या एरिया कमांडर पचास लाख रुपये तक खरीद सकेंगे। जबकि सब एरिया कमांडर या उनके समकक्ष अधिकारी बीस लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। 

23 अप्रैल को इमरजेंसी मेडिकल अफसर्स को मिला था अधिकार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों ही आम्र्ड फोर्सेस के इमरजेंसी मेडिकल आफिसर्स को मेडिकल सुविधाओं की खरीदी के लिए पाॅवर दिया था। यह तीनों सेनाओं के अधिकारियों पर लागू होगा। मेडिकल सर्विसेज के डायरेक्टर जनरल को 500 लाख रुपये तक इमरजेंसी में खर्च करने का अधिकार दिया गया है जबकि मेजर जनरल या उनके समकक्ष अधिकारियों को 300 लाख रुपये तक खर्च करने का अधिकार होगा। इसी तरह ब्रिगेडियर या उनके समकक्ष को 200 लाख रुपये खर्च करने का अधिकार होगा। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde