जान की बाजी लगाकर सीमा पर देश की सुरक्षा करने वाले जवान अब देश में फैली कोविड महामारी से लोगों को बचाने में दिन-रात एक कर दिए हैं। तीनों सेनाओं ने मेडिकल इमरजेंसी में कोविड से लड़ने के लिए कमान संभाल ली है। अपने अस्पतालों से लेकर डाॅक्टर्स-पैरामेडिकल स्टाॅफ को कोविड मरीजों की देखभाल के लिए लगाया ही गया है। तीनों सेनाएं ऑक्सीजन से लेकर दवाइयों व अन्य इक्वीपमेंट्स को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचा रही हैं और विदेशों से भी लाने में मदद कर रही।
नई दिल्ली। जान की बाजी लगाकर सीमा पर देश की सुरक्षा करने वाले जवान अब देश में फैली कोविड महामारी से लोगों को बचाने में दिन-रात एक कर दिए हैं। तीनों सेनाओं ने मेडिकल इमरजेंसी में कोविड से लड़ने के लिए कमान संभाल ली है। अपने अस्पतालों से लेकर डाॅक्टर्स-पैरामेडिकल स्टाॅफ को कोविड मरीजों की देखभाल के लिए लगाया ही गया है। तीनों सेनाएं ऑक्सीजन से लेकर दवाइयों व अन्य इक्वीपमेंट्स को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचा रही हैं और विदेशों से भी लाने में मदद कर रही।
पीएम मोदी ने भी सेना के कार्याें की तारीफ
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कोविड नियंत्रण में सेना के तीनों अंगों के कार्याे की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जल, थल, नभ...हर तरह से हमारी सेना कोविड को मात देने के लिए काम कर रही।
राजनाथ सिंह ने कहा कि अदृश्य दुश्मन से लड़ाई के लिए तीनों सेनाएं लग चुकी हैं, अपना सबसे बेस्ट प्रयास कर रही हैं।
तीनों सेनाएं कोविड से लड़ने में बड़ी मददगार बनीं
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona