
Operation Dost for Turkiye earthquake relief: भूकंप प्रभावित तुर्किए में ऑपरेशन दोस्त मिशन को पूरा करने वाली रिलीफ टीम को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने शाबाशी दी है। जनरल पांडेय ने कहा कि भूकंप से तबाह हुए तुर्किए में भारतीय मेडिकल दस्ता जिस तरह मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए अपने एक्सलेंस का प्रदर्शन किया, उस पर उनको गर्व है। इतने कम समय में फील्ड अस्पताल को स्थापित कर उसका संचालन कर टीम ने सर्वश्रेष्ठता का प्रदर्शन किया है।
सेना प्रमुख मंगलवार को इंडियन आर्मी की मेडिकल टीम मेंबर्स से बातचीत कर रहे थे। मेडिकल टीम तुर्की के इस्केंडरन क्षेत्र में भूकंप प्रभावित लोगों को मेडिकल हेल्प देने पहुंची थी जो अब वापस आ चुकी है। इस इंटरेक्शन का आयोजन दिल्ली छावनी में आर्मी बेस हास्पिटल कैंपस के नालंदा हॉल में किया गया था। भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया की मदद के लिए भारत ने दोनों देशों के विभिन्न हिस्सों में सहायता बढ़ाने के लिए 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया था।
भारतीय राहत दल को खूब मिल रही सराहना
सेना ने एक ट्वीट में कहा था कि इस्केंडरन में इंडियन आर्मी मेडिकल फैसिलिटी ने स्थानीय लोगों के आभार और तालियों के बीच अपनी सेवाएं पूरी कीं। 60 पैरा फील्ड अस्पताल की टीम भूकंप प्रभावितों में अपने निस्वार्थ प्रयासों के बाद भारत लौटी है।
जनरल पांडे ने कहा कि तुर्किये में भूकंप प्रभावित लोगों को मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान करने के लिए हमें अपनी चिकित्सा टीम पर गर्व है। जनरल पांडे ने कहा कि कम समय के भीतर, भारतीय सेना की चिकित्सा टीम ने इस्केंडरन क्षेत्र में 30-बेड का फील्ड अस्पताल स्थापित किया। हजारों लोगों को वहां मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा, "तुर्की में इतने कम समय में फील्ड अस्पतालों को स्थापित करना भी उत्कृष्ट परिचालन तैयारियों को दर्शाता है।"
99 लोगों की टीम पहुंची थी तुर्किए के इस्केंडरन
आर्मी की 99 सदस्यीय मेडिकल टीम इस्केंडरन पहुंची थी। इस टीम ने 30 बेड वाले फील्ड हास्पिटल को सफलतापूर्वक रन किया। चौबीसों घंटे मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई। इस टीम ने चार हजार से अधिक लोगों को चिकित्सीय सुविधाएं और मदद उपलब्ध कराई। दरअसल, भूकंप के बाद भारत ने तुर्की में राहत सामग्री के साथ-साथ चिकित्सा और बचाव दल भेजे थे। भारत की ओर से सीरिया को भी राहत सामग्री और दवाएं भेजी गई है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.