भूकंप से तबाह तुर्किए में भारत से पहुंची मेडिकल टीम ने जितनी तत्परता से फील्ड हास्पिटल का संचालन किया उस पर गर्व: सेना प्रमुख

भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया की मदद के लिए भारत ने दोनों देशों के विभिन्न हिस्सों में सहायता बढ़ाने के लिए 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया था।

Operation Dost for Turkiye earthquake relief: भूकंप प्रभावित तुर्किए में ऑपरेशन दोस्त मिशन को पूरा करने वाली रिलीफ टीम को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने शाबाशी दी है। जनरल पांडेय ने कहा कि भूकंप से तबाह हुए तुर्किए में भारतीय मेडिकल दस्ता जिस तरह मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए अपने एक्सलेंस का प्रदर्शन किया, उस पर उनको गर्व है। इतने कम समय में फील्ड अस्पताल को स्थापित कर उसका संचालन कर टीम ने सर्वश्रेष्ठता का प्रदर्शन किया है।

सेना प्रमुख मंगलवार को इंडियन आर्मी की मेडिकल टीम मेंबर्स से बातचीत कर रहे थे। मेडिकल टीम तुर्की के इस्केंडरन क्षेत्र में भूकंप प्रभावित लोगों को मेडिकल हेल्प देने पहुंची थी जो अब वापस आ चुकी है। इस इंटरेक्शन का आयोजन दिल्ली छावनी में आर्मी बेस हास्पिटल कैंपस के नालंदा हॉल में किया गया था। भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया की मदद के लिए भारत ने दोनों देशों के विभिन्न हिस्सों में सहायता बढ़ाने के लिए 'ऑपरेशन दोस्त' शुरू किया था।

Latest Videos

भारतीय राहत दल को खूब मिल रही सराहना

सेना ने एक ट्वीट में कहा था कि इस्केंडरन में इंडियन आर्मी मेडिकल फैसिलिटी ने स्थानीय लोगों के आभार और तालियों के बीच अपनी सेवाएं पूरी कीं। 60 पैरा फील्ड अस्पताल की टीम भूकंप प्रभावितों में अपने निस्वार्थ प्रयासों के बाद भारत लौटी है।

जनरल पांडे ने कहा कि तुर्किये में भूकंप प्रभावित लोगों को मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान करने के लिए हमें अपनी चिकित्सा टीम पर गर्व है। जनरल पांडे ने कहा कि कम समय के भीतर, भारतीय सेना की चिकित्सा टीम ने इस्केंडरन क्षेत्र में 30-बेड का फील्ड अस्पताल स्थापित किया। हजारों लोगों को वहां मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा, "तुर्की में इतने कम समय में फील्ड अस्पतालों को स्थापित करना भी उत्कृष्ट परिचालन तैयारियों को दर्शाता है।"

99 लोगों की टीम पहुंची थी तुर्किए के इस्केंडरन

आर्मी की 99 सदस्यीय मेडिकल टीम इस्केंडरन पहुंची थी। इस टीम ने 30 बेड वाले फील्ड हास्पिटल को सफलतापूर्वक रन किया। चौबीसों घंटे मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई। इस टीम ने चार हजार से अधिक लोगों को चिकित्सीय सुविधाएं और मदद उपलब्ध कराई। दरअसल, भूकंप के बाद भारत ने तुर्की में राहत सामग्री के साथ-साथ चिकित्सा और बचाव दल भेजे थे। भारत की ओर से सीरिया को भी राहत सामग्री और दवाएं भेजी गई है।

यह भी पढ़ें:

डेढ़ साल के निर्वाण के लिए 'देवदूत' बनकर आया 'अनाम दानवीर': मासूम को बचाने के लिए 11 करोड़ रुपये की कर दी मदद

ध्यान से सुनिएगा मैं CHINA का नाम ले रहा हूं...विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन बार्डर, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री सहित कई मुद्दों पर बेबाकी से दिया जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts