आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जब हम जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं तो इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( Pok) और गिलगित बाल्टिस्तान भी शामिल होता है।
श्रीनगर. आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जब हम जम्मू-कश्मीर की बात करते हैं तो इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( Pok) और गिलगित बाल्टिस्तान भी शामिल होता है। हालांकि, बाद में इन पर कब्जा कर लिया गया। यह कब्जा हमारे पड़ोसी देश ने अवैध रूप से कर रखा है।
आर्मी चीफ रावत ने कहा कि जिस क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है, उसे पाकिस्तान प्रशासन नहीं बल्कि आतंकी नियंत्रित करते हैं। दरअसल, पाकिस्तान एक आतंकी नियंत्रित देश है। उन्होंने कहा, अनुच्छेद 370 अस्थायी था। जब इसमें पहले संशोधन किए गए थे तब पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति नहीं जताई थी।
साल के अंत तक जवानों पर सबसे अच्छी राइफल होंगी
उन्होंने कहा कि मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि साल के अंत तक भारत के जवानों के पास दुनिया की बेहतरीन राइफल होगी। अमेरिका की सिग सौर राइफल साल के अंत तक आ जाएगी।