सेना प्रमुख एमएम नरवणे पहुंचे जम्मू, बॉर्डर पर सैनिकों से की मुलाकात, जानिए क्या है वजह

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। सोमवार को भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना प्रमुख ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर तैनात सैनिकों की ऑपरेशन तैयारियों की समीक्षा की।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2020 1:45 PM IST

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। सोमवार को भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना प्रमुख ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर तैनात सैनिकों की ऑपरेशन तैयारियों की समीक्षा की।

सेना की ऑपरेशनल तैयारियों की जानकारी ली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना प्रमुख ने जम्मू-पठानकोट रीजन में तैनात भारतीय सैनिकों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी से आतंरिक सुरक्षा मसलों तथा सुरक्षा ढांचे के अपग्रेडेशन तथा सेना की ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। 

Latest Videos

सेना प्रमुख ने सैनिकों से बातचीत की
सेना प्रमुख ने फील्ड फॉर्मेशन कमांडर्स और अग्रिम इलाकों में तैनात सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिमी कमान के सभी अधिकारियों को संबोधित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। 

सेना आतंकवाद के खिलाफ चला रही अभियान
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर सेना के जवान जहां पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं वहीं प्रदेश के अंदर स्थानीय पुलिस के साथ सुरक्षबलों ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। 

सोमवार को एक आतंकवादी मारा गया
सोमवार को अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के अधिकारी ने बताया, आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनान जिले में घेराबंदी कर अभियान चलाया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts