सेना प्रमुख एमएम नरवणे पहुंचे जम्मू, बॉर्डर पर सैनिकों से की मुलाकात, जानिए क्या है वजह

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। सोमवार को भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना प्रमुख ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर तैनात सैनिकों की ऑपरेशन तैयारियों की समीक्षा की।
 

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। सोमवार को भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जम्मू पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना प्रमुख ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर तैनात सैनिकों की ऑपरेशन तैयारियों की समीक्षा की।

सेना की ऑपरेशनल तैयारियों की जानकारी ली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना प्रमुख ने जम्मू-पठानकोट रीजन में तैनात भारतीय सैनिकों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी से आतंरिक सुरक्षा मसलों तथा सुरक्षा ढांचे के अपग्रेडेशन तथा सेना की ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। 

Latest Videos

सेना प्रमुख ने सैनिकों से बातचीत की
सेना प्रमुख ने फील्ड फॉर्मेशन कमांडर्स और अग्रिम इलाकों में तैनात सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिमी कमान के सभी अधिकारियों को संबोधित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। 

सेना आतंकवाद के खिलाफ चला रही अभियान
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर सेना के जवान जहां पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं वहीं प्रदेश के अंदर स्थानीय पुलिस के साथ सुरक्षबलों ने आतंकवाद के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। 

सोमवार को एक आतंकवादी मारा गया
सोमवार को अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस के अधिकारी ने बताया, आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनान जिले में घेराबंदी कर अभियान चलाया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025