शोपियां के शहीदों को सेना ने दी श्रद्धांजलि, आर्मी चीफ ने कहा- सर्वोच्च बलिदान को सलाम

Published : Feb 20, 2022, 02:07 PM IST
शोपियां के शहीदों को सेना ने दी श्रद्धांजलि, आर्मी चीफ ने कहा- सर्वोच्च बलिदान को सलाम

सार

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में शनिवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने यहां खुफिया इनपुट पर एक सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी।  

नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army)ने रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शनिवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए दो जवानों को श्रद्धांजलि दी। सेना के ये दोनों जांबाज शनिवार को शोपियां में हुई एक मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। ADG PI Indian army के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवने (MM Narwane) और सभी रैंक सिपाही संतोष यादव और सिपाही रोमित चाह्वाण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। इस ट्वीट में सेना ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना जताई है। 

शनिवार को लश्कर के आतंकियों से हुई थी मुठभेड़
भारतीय सेना के उत्तरी कमांडर ने ट्वीट किया - #LtGenUpendraDwivedi, #ArmyCdrNC और सभी रैंक # बहादुर सिपाही संतोष यादव और सिपाही चव्हाण रोमित को सलाम करते हैं, जिन्होंने 19 फरवरी 2022 को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। जम्मू-कश्मीर में शोपियां के जैनापेारा इलाके के चेरमार्ग में शनिवार को सुरक्षाबलों और लश्कर ए तैयबा के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकी मार गिराया गया। इसी ऑपरेशन के दौरान हमारे दो जवान भी शहीद हो गए थे। 

यह भी पढ़ें यूपी चुनाव: जेपी नड्डा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत

स्थानीय निवासी के घर में छिपे थे आतंकी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार को स्थानीय पुलिस को शोपियां के गांव चेरमार्ग जैनापोरा क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके आधार पर पुलिस, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ (CRPF) की 178वीं बटालियन ने इलाके में एक जाॅइंट ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन के दौरान स्थानीय नागरिकों को नुकसान नहीं हो, इसलिए लोगों घरों से निकाला जा रहा था। इस बीच जैसे ही सुरक्षाबलों ने गौहर अहमद बट के घर की तलाशी शुरू की, मकान मालिक ने जानबूझकर सुरक्षाबलों को गुमराह किया और अपने घर में आतंकवादी को पनाह देने से इनकार किया। शक होने पर सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो छिपे हुए आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे एक आतंकी ढेर हो गया। इसी दौरान आतंकियों द्वारा चलाई गई गोली लगने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन नें दोनों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें पंजाब चुनाव: BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- जो AAP को वोट देगा, वो आतंकी-देशद्रोही, पंजाब को तोड़ने वाला कहलाएगा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग