100 फीट गहरे कुंआ में फंसे 5 लोगों को सेना के जवानों ने निकाला, चार की मौत, एक की हालत गंभीर

Published : May 14, 2022, 06:35 PM ISTUpdated : May 14, 2022, 06:38 PM IST
100 फीट गहरे कुंआ में फंसे 5 लोगों को सेना के जवानों ने निकाला, चार की मौत, एक की हालत गंभीर

सार

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले के किगाम गांव में मोटर ठीक करने पांच लोग 100 फीट गहरे कुंआ में उतरे थे। जहरीली गैस के चलते सभी बेहोश हो गए थे। सेना के जवानों ने पांचों को निकाला। इलाज के दौरान चार की मौत हो गई। 

कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारतीय सेना (Indian Army) के जवान देश की सीमा की रक्षा और आंतकियों के खिलाफ जंग लड़ने के साथ ही आम लोगों की जान भी बचा रहे हैं। एक ऐसी ही घटना कुपवाड़ा जिले में हुई है। जिले के किगाम गांव में पांच लोग 100 फीट गहरे कुंआ में लगे मोटर की मरम्मत के लिए उतरे थे। जहरीली गैस के चलते सभी बेहोश हो गए। इसी दौरान 47वीं आरआर बटालियन की क्विक रिएक्शन टीम से मदद मांगी गई। सूचना मिलते ही जवान मौके के लिए रवाना हो गए। जवान समय रहते मौके पर पहुंचे।

हवलदार इकबाल और गगनदीप ने पांचों को बाहर निकाला
मेजर कंवरदीप सिंह और मेजर तमन्ना कौशल के अंडर काम करने वाली 47 आरआर बटालियन की क्विक रिएक्शन टीम ने रस्सियों और सीढ़ी के साथ बचाव अभियान शुरू किया। हवलदार इकबाल और हवलदार गगनदीप गैस मास्क पहनकर कुआं में नीचे उतरे और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। बचाए गए लोगों को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और इलाज के लिए 168 सैन्य अस्पताल दुर्गमुला ले जाया गया।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में भी BJP ने चुनाव से पहले CM बदला:माणिक साहा होंगे नए मुख्यमंत्री, बिप्लब पार्टी के लिए काम करेंगे

चार लोगों की हुई मौत
दुर्भाग्य से चार लोगों ने दम तोड़ दिया और एक व्यक्ति गंभीर स्थिति में है। बचाव अभियान के बाद हवलदार इकबाल और हवलदार गगनदीप को निगरानी में रखा गया था। दोनों ने सांस लेने में कठिनाई की शिकायत की थी। भारतीय सेना द्वारा त्वरित और समय पर प्रतिक्रिया देने से कम से कम एक व्यक्ति की जान बच गई।

यह भी पढ़ें- भारत ने गेहूं निर्यात पर लगाया प्रतिबंध, दो दिन पहले की थी बड़े एक्सपोर्ट टारगेट की घोषणा

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच