अर्नब गिरफ्तारी: बॉम्बे हाईकोर्ट ने अर्नब की जमानत याचिका खारिज की, कहा-शिकायतकर्ता को सुनने के बाद देंगे आदेश

बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। दरअसल, अर्नब पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सीआरपीसी की धारा 482 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मई 2018 में उनके खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2020 7:39 AM IST / Updated: Nov 05 2020, 05:22 PM IST

मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। दरअसल, अर्नब पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सीआरपीसी की धारा 482 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मई 2018 में उनके खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया था। 

शिकायतकर्ता को सुनने के बाद देंगे आदेश - हाईकोर्ट

Latest Videos

अर्नब गोस्वामी को अलीबाग अदालत ने बुधवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में बुधवार को अर्नब गोस्वामी ने महाराष्ट्र पुलिस की अवैध गिरफ्तारी को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी। न्यायमूर्ति एस एस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कर्णिक की बेंच ने इस संबंध में दोपहर 3 बजे सुनवाई शुरू की जिसमें कोर्ट ने यह कहकर अर्नब की याचिका को टाल दिया कि जब तक वे शिकायतकर्ता और महाराष्ट्र सरकार को नहीं सुन लेते तब तक अंतरिम आदेश पारित नहीं किया जा सकता है। फिलहाल इस मामले में अब अगली सुनवाई कल यानि शुक्रवार दोपहर 3 बजे होगी।

'20 पुलिसवालों ने उन्हें घर से बाहर निकाला'

याचिका में कहा गया है कि गिरफ्तारी गोस्वामी के व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों का हनन है। इसमें कहा गया है कि उन्हें मुंबई पुलिस के लगभग 20 अधिकारियों द्वारा उसके घर से बाहर निकाला गया। कथित रूप से गाड़ी में घसीटा गया था। इस प्रक्रिया में गोस्वामी के बेटे पर हमला किया गया।

बंद केस को दोबारा क्यों खोला गया?

याचिका में कहा गया कि यह चौंकाने वाला है कि एक ऐसा मामला जो बंद था, उसे फिर से क्यों खोला गया? पुलिस ने गोस्वामी पर हमला किया। 

किस आरोप में अर्नब के घर आई पुलिस?

अर्नब पर एक मां और बेटे को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा है। मामला 2018 का है। 53 साल के एक इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच सीआईडी की टीम कर रही है। कथित तौर पर अन्वय नाइक के लिखे सुसाइड नोट में कहा गया था कि आरोपियों (अर्नब और दो अन्य) ने उनके 5.40 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया था, इसलिए उन्हें आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?