''राहुल गांधी क्या, उनकी अगली 4 पीढ़ियां भी धारा 370 को लागू नहीं कर सकतीं''

पीएम मोदी और अमित शाह ने धारा 370 पर कड़ा रुख अपनाया है। मोदी ने कहा कि कोई भी ताकत इसे वापस नहीं ला सकती, जबकि शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा।

धुले/सांगली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू और कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा वापस नहीं दिला सकती। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी क्या, उनकी अगली 4 पीढ़ियां भी धारा 370 को फिर से लागू नहीं कर सकतीं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र में विशेष दर्जे को लेकर तीखी बहस के बीच दोनों नेताओं के ये बयान आए हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार रैली में शुक्रवार को मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA गठबंधन जम्मू-कश्मीर से संविधान को हटाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन दुनिया की कोई भी ताकत जम्मू-कश्मीर में फिर से धारा 370 नहीं ला सकती। देशवासियों को समझना होगा कि देश एकजुट होने पर ही सुरक्षित रह सकता है।’

Latest Videos

'कांग्रेस और उसके सहयोगियों को पाकिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। अलगाववादियों का समर्थन नहीं करना चाहिए। जब तक मुझे जनता का आशीर्वाद है, यह साजिश कामयाब नहीं होगी। जम्मू-कश्मीर में सिर्फ अंबेडकर का संविधान ही चलेगा। वहां की विधानसभा में 370 को वापस लाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसका विरोध करने वाले भाजपा विधायकों को बाहर निकाल दिया गया, आपने भी टीवी पर देखा होगा। इससे सावधान रहें।'

उधर, सांगली में भाजपा की रैली में अमित शाह ने कहा, 'राहुल, पवार, ममता, अखिलेश ने चेतावनी दी थी कि अगर धारा 370 हटाई गई तो कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी। लेकिन खून की नदियां तो दूर, अब लोग पत्थर फेंकने से भी डरते हैं।' उन्होंने विपक्षी नेताओं के बयानों पर तंज कसा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी क्या, उनकी अगली 4 पीढ़ियां भी धारा 370 को फिर से लागू नहीं कर सकतीं। विपक्षी नेताओं ने कहा था कि अगर धारा 370 हटाई गई तो कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी। लेकिन वहां लोग पत्थर फेंकने से भी डरते हैं।
- अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल