अरुणाचल ईस्ट लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट तापिर गाओ जीते, कांग्रेस प्रत्याशी को दी 30 हजार से शिकस्त

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अरुणाचल ईस्ट सीट पर तापिर गाओ को उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद तापिर गाओ ने कांग्रेस उम्मीदवार बोसीराम सिरम को 30 हजार से ज्यादा अंतरों से मात दे दी है।

 

ARUNACHAL EAST Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अरुणाचल ईस्ट सीट पर तापिर गाओ को उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद तापिर गाओ ने कांग्रेस उम्मीदवार बोसीराम सिरम को 30 हजार से ज्यादा अंतरों से मात दे दी है।

अरुणाचल ईस्ट लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े 

Latest Videos

- BJP ने 2019 में अरुणाचल ईस्ट सीट जीती, तापिर गाओ बने विनर

- तापिर गाओ के पास 2019 में 13 करोड़ की कुल प्रॉपर्टी थी

- 2014 का लोकसभा इलेक्शन INC के निनॉन्ग एरिंग ने जीता

- निनॉन्ग एरिंग ने 2014 में 8 करोड़ रु. अपनी संपत्ति बताई थी

- 2009 में यह सीट कांग्रेस प्रत्याशी निनॉन्ग एरिंग के कब्जे में थी

- निनॉन्ग एरिंग के पास 2009 में कुल दौलत 10 करोड़ रु. थी

- अरुणाचल ईस्ट चुनाव 2004 में बीजेपी को मिला आर्शीवाद

- तापिर गाओ ने 2004 में अपनी संपत्ति 55 लाख रु. घोषित किया था

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अरुणाचल पूर्व सीट पर कुल वोटर 339788 थे, जबकि 2014 में वोटर्स की संख्या 312704 थी. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तापिर गाओ 2019 में 153883 वोट पाकर सांसद बने. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार लोवांगचा वांगलाट (83935 वोट) को 69948 वोट से हराया था. वहीं, 2014 के इलेक्शन में अरुणाचल पूर्व की सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. निनॉन्ग एरिंग को 118455 वोट, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार तापिर गाओ को 105977 वोट मिला था. हार का अंतर सिर्फ 12478 वोट था।

अरुणाचल पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 27 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। अरुणाचल पूर्व लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश राज्य के दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह निर्वाचन क्षेत्र संपूर्ण ऊपरी सियांग, पूर्वी सियांग, दिबांग घाटी, निचली दिबांग घाटी, लोहित, अंजॉ, चांगलांग और तिरप जिलों को कवर करता है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द