ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के डेट जारी, जानें किस राज्य में कब होंगे इलेक्शन

भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख सामने आ चुकी है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार देश में बीते लोकसभा चुनाव की तरह की आगामी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरे किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और वोटों की काउंटिंग 4 जून को होगी।

sourav kumar | Published : Mar 16, 2024 11:33 AM IST / Updated: Mar 16 2024, 05:34 PM IST

विधानसभा चुनाव का घोषणा। भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख सामने आ चुकी है। चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार देश में बीते लोकसभा चुनाव की तरह की आगामी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरे किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और वोटों की काउंटिंग 4 जून को होगी। हालांकि, इसी लोकसभा चुनाव के बीच देश के कुछ राज्य ऐसे भी है, जहां विधानसभा के भी चुनाव होने वाले हैं. इसके संबंध में भी चुनाव आयोग ने जानकारी साझा की है. चुनाव आयोग के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

ओडिशा विधानसभा चुनाव:- ओडिशा विधानसभा के लिए चुनावों की घोषणा चुनाव आयोग की तरफ से कर दी गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक  ओडिशा में भी दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे।पहले चरण के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा और 13 मई को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए  26 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होगा और 20 मई तो वोटिंग होगी। इस तरह से ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों के लिए अप्रैल में वोटिंग होगी और चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

सिक्किम विधानसभा चुनाव:- सिक्किम में भी विधानसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस राज्य में एक ही चरण में चुनाव होंगे, जिसकी तारीख 19 अप्रैल तय की गई है और 4 जून को नतीजे आएंगे। बता दें कि फिलहाल सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल 2 जून, 2024 को समाप्त होने वाला है. सिक्किम में कुल 32 विधानसभा सीट है, जहां के मुख्यमंत्री सिक्किम क्रांतिकारी  मोर्चा (एसकेएम) के प्रेम सिंह तमांग है।

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव:- अरुणाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस राज्य में सभी 60 सीटों के लिए एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 4 जून को होगी।

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव:- आंध्र प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक इस राज्य में सभी 175  60 सीटों के लिए एक ही चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 4 जून को होगी।

ये भी पढ़ें: 7 फेज में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएगा रिजल्ट, पहले फेज में 21 राज्यों में होगा चुनाव

Read more Articles on
Share this article
click me!