
नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच देश में 17 मई के बाद लॉकडाउन 4.0 लागू होने वाला है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने राज्य के लोगों से सुझाव मांगे कि क्या खुलना चाहिए और क्या नहीं खुलना चाहिए। इसके बाद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मैंने परसों लॉकडाउन पर जनता से सुझाव मांगे थे। 24 घंटों में हमें पौने 5 लाख व्हाट्सएप मैसेज, 10,700 ईमेल और 39,000 फोन से सुझाव मिले।
"रेस्टोरेंट खोलने की मांग"
अरविंद केजरीवाल ने कहा, शैक्षणिक संस्थानों को लेकर ज्यादातर लोगों का कहना है कि ये अभी नहीं खुलने चाहिए, होटल नहीं खुलने चाहिए लेकिन रेस्टोरेंट खुलने चाहिए। लोगों का कहना है कि खाने की होम डिलीवरी की इजाजत दे दीजिए।
"नाई की दुकान बंद रहे"
अरविंद केजरीवाल को सुझाव दिए गए कि नाई की दुकान अभी नहीं खुलनी चाहिए। केजरीवाल ने बताया किलोगों की आम सहमति है कि सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होनी चाहिए और कई लोगों ने कहा है कि मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
"बसें खुलनी चाहिए"
केजरीवाल को दिए गए सुझाव में अधिकतर लोगों ने कहा है कि बसें खुलनी चाहिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ, नहीं तो नहीं।
"मार्केट और कॉन्प्लेक्स खोलने की मांग"
केजरीवाल ने कहा, हमारे पास मार्केट एसोसिएशन के बहुत सारे सुझाव आए हैं, अधिकतर का ये कहना है कि मार्केट और मार्केट कांप्लेक्स खुलने चाहिए, उनका कहना है कि ऑड-ईवन करके खोल दो। कई लोगों ने सुझाव दिया है कि मॉल में 1/3 दुकानें या आधी दुकानें खोल दो।
उपराज्यपाल से करेंगे बात
केजरीवाल ने कहा कि लोगों के सुझावों के आधार पर आज शाम 4 बजे उपराज्यपाल के साथ हमारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक है। इसके बाद दिल्ली में कितनी ढील दी जाए, इस पर हम अपने प्रस्ताव बना कर केंद्र सरकार को भेजेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.