रेस्टोरेंट खुल जाएं, स्कूल कॉलेज सैलून रहें बंद...दिल्ली की जनता ने बताया कैसा हो Lockdown 4.0

कोरोना महामारी के बीच देश में 17 मई के बाद लॉकडाउन 4.0 लागू होने वाला है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने राज्य के लोगों से सुझाव मांगे कि क्या खुलना चाहिए और क्या नहीं खुलना चाहिए। इसके बाद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2020 8:27 AM IST / Updated: May 14 2020, 02:01 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच देश में 17 मई के बाद लॉकडाउन 4.0 लागू होने वाला है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने राज्य के लोगों से सुझाव मांगे कि क्या खुलना चाहिए और क्या नहीं खुलना चाहिए। इसके बाद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मैंने परसों लॉकडाउन पर जनता से सुझाव मांगे थे। 24 घंटों में हमें पौने 5 लाख व्हाट्सएप मैसेज, 10,700 ईमेल और 39,000 फोन से सुझाव मिले।

"रेस्टोरेंट खोलने की मांग"
अरविंद केजरीवाल ने कहा, शैक्षणिक संस्थानों को लेकर ज्यादातर लोगों का कहना है कि ये अभी नहीं खुलने चाहिए, होटल नहीं खुलने चाहिए लेकिन रेस्टोरेंट खुलने चाहिए। लोगों का कहना है कि खाने की होम डिलीवरी की इजाजत दे दीजिए। 

Latest Videos

"नाई की दुकान बंद रहे"
अरविंद केजरीवाल को सुझाव दिए गए कि नाई की दुकान अभी नहीं खुलनी चाहिए। केजरीवाल ने बताया किलोगों की आम सहमति है कि सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होनी चाहिए और कई लोगों ने कहा है कि मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 

"बसें खुलनी चाहिए"
केजरीवाल को दिए गए सुझाव में अधिकतर लोगों ने कहा है कि बसें खुलनी चाहिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के सा​थ, नहीं तो नहीं।  

"मार्केट और कॉन्प्लेक्स खोलने की मांग"
केजरीवाल ने कहा, हमारे पास मार्केट एसोसिएशन के बहुत सारे सुझाव आए हैं, अधिकतर का ये कहना है कि मार्केट और मार्केट कांप्लेक्स खुलने चाहिए, उनका कहना है कि ऑड-ईवन करके खोल दो। कई लोगों ने सुझाव दिया है कि मॉल में 1/3 दुकानें या आधी दुकानें खोल दो।

उपराज्यपाल से करेंगे बात
केजरीवाल ने कहा कि लोगों के सुझावों के आधार पर आज शाम 4 बजे उपराज्यपाल के साथ हमारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक है। इसके बाद दिल्ली में कितनी ढील दी जाए, इस पर हम अपने प्रस्ताव बना कर केंद्र सरकार को भेजेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

आगे-पीछे पुलिस करती रही एस्कॉर्ट, उप मुख्यमंत्री का बेटा बनाता रहा रील-Video Viral
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!