ये तो होना ही था:दिल्ली में लगे Smog Tower को भारत का पहला बताने पर ट्रोल हुए केजरीवाल; कृपया विश्वास न करें

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कनॉट प्लेस में स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया। इसे देश का पहला टॉवर बताने पर केजरीवाल twitter पर ट्रोल हुए हैं।

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कनॉट प्लेस में स्मॉग टॉवर(smog tower) का उद्घाटन किया। इसे देश का पहला स्मॉग टॉवर बताने पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। कहा जा रहा है कि जनवरी, 2020 में सांसद गौतम गंभीर चीन की तर्ज पर दिल्ली का पहला स्मॉग टॉवर लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में लगवा चुके हैं। इसका खर्चा गौतम गंभीर फाउंडेशन ने उठाया था। twitter पर कुछ लोगों ने इसकी खबरें भी पोस्ट की हैं। गौतम गंभीर ने जब स्मॉग टॉवर का उद्घाटन किया था, तब इसका नाम शुद्ध रखा गया था। दावा किया गया था कि ये स्मॉग टॉवर 750 मीटर के दायरे तक हवा को purify करेगा। उसी दौरान उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 52 विधानसभा क्षेत्रों में स्मॉग टॉवर लगाने की घोषणा की थी।

https://t.co/zYDM5GGtQi

Latest Videos

उद्घाटन के बाद केजरीवाल ने कहा
प्रदूषण से लड़ने के लिए हमने आज दिल्ली में भारत का पहला स्मॉग टावर लगाया है। यह एक किलोमीटर के दायरे में हवा को साफ करने में मदद कर सकता है। इसे प्रयोग के आधार पर स्थापित किया गया है और इसके डेटा का IIT-दिल्ली और IIT-बॉम्बे द्वारा विश्लेषण किया जाएगा। इस तकनीक को हमने अमेरिका से आयात किया है। ये टॉवर 24 मीटर ऊंचा है और ये 1 किलोमीटर दायरे की हवा को साफ करेगा।

twitter पर आए ये कमेंट्स
बता दें कि कनॉट प्लेस में लगा स्मॉग टॉवर प्रति सेकेंड एक हजार घन मीटर हवा को साफ करेगा। यह प्रदूषण फैलाने वाले तत्व पीएम 10 और पीएम 2.5 की मात्रा को कम करेगा। बहरहाल, इस मामले पर twitter पर कुछ ऐस कमेंट्स मिले...

#कृपया केजरीवाल पर कभी विश्वास न करें। पहले उसके दावों की पुष्टि करें और फिर अपनी खबर डालें।

#टावर की कीमत क्या है और इस टावर के विज्ञापन की कीमत क्या है?

#अब 5 दिन विज्ञापन करेगा।

#GautamGambhir ने पिछले साल एक स्थापित किया था। दिल्ली में यह पहला कैसे आया! यहां भी झोल!

pic.twitter.com/14ymneZ4rD

https://t.co/pTyZ0Ipi9Y

यह भी पढ़ें
केजरीवाल पर सवाल: twitter पर RTI के हवाले से खुलासा-'सिर्फ विज्ञापनों के लिए पैसा है, शहीदों के लिए नहीं'
कश्मीर को अलग देश बताने पर कैप्टन ने ली सिद्धू के एडवायजर की क्लास, अगर जानकारी नहीं है, तो मत बोलें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल