क्या सर गंगाराम हॉस्पिटल ने बेडों की कालाबाजारी की? पहले तो केजरीवाल ने चेतावनी दी फिर लिया एक्शन

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम हॉस्पिटल पर एफआईआर दर्ज करा दी है। हॉस्पिटल पर आरोप है कि वह लोगों को सुविधाएं नहीं दे रहा है और बेडों की कालाबाजारी कर रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2020 12:26 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम हॉस्पिटल पर एफआईआर दर्ज करा दी है। हॉस्पिटल पर आरोप है कि वह लोगों को सुविधाएं नहीं दे रहा है और बेडों की कालाबाजारी कर रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली का कोई भी हॉस्पिटल सरकार के निर्देशों को नहीं मानेगा तो उसपर बिना नोटिस कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

क्षमता के मुताबिक, लोगों को सुविधाएं नहीं देने का आरोप
हॉस्पिटल पर आईपीसी की धारा 154 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि अस्पताल अपनी क्षमता के मुताबिक लोगों को सुविधाएं नहीं दे रहा है। उसपर भर्ती न करने और बेडों की कालाबाजारी का आरोप लगाया गया है।

चेतावनी देने के 5 घंटे बाद ही केजरीवाल ने लिया एक्शन 
दिल्ली के कुछ अस्पताल इतने शक्तिशाली हो गए हैं सभी पार्टियों के अंदर उनकी पहुंच हैं, उन्होंने धमकी दी है कि हम कोरोना के मरीज नहीं लेंगे जो करना है कर लो। मैं उनको कहना चाहता हूं कोरोना के मरीज तो तुमको लेने पड़ेंगे। जो दो-चार अस्पताल इस गुमान में हैं कि वो अपनी दूसरी पार्टी के आकाओं के जरिए कुछ करवा लेंगे, वो अपनी ब्लैक मार्केटिंग करेंगे। तो उनको मैं आज चेतावनी देना चाहता हूं, उनको बख्शा नहीं जाएगा। यह चेतावनी देने के 5 घंटे बाद ही केजरीवाल ने एक्शन ले लिया।

'मरीजों को भर्ती नहीं करेंगे तो सख्त कार्रवाई होगी'
केजरीवाल ने कहा, प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना के मरीजों को भर्ती करना पड़ेगा। अगर नहीं करेंगे तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले टेस्ट करवाने के लिए न जाएं। अगर सभी टेस्ट करवाने जाएंगे तो बहुत दिक्कत होगी किसी भी संदिग्ध मरीज को इलाज से मना नहीं किया जाएगा। टेस्ट अस्पताल कराएगा। अगर टेस्ट पॉजिटिव आता है तो कोरोना वॉर्ड में एडमिट होगा, नहीं तो सामान्य वॉर्ड में इलाज होगा। आज आदेश जारी कर रहे हैं।

Share this article
click me!