2048 में ओलंपिक की मेजबानी करने का सपना, सीएम केजरीवाल ने बताया, लोगों को देशभक्त बनाने का फॉर्मूला

Published : Mar 12, 2021, 04:29 PM ISTUpdated : Mar 12, 2021, 04:55 PM IST
2048 में ओलंपिक की मेजबानी करने का सपना, सीएम केजरीवाल ने बताया, लोगों को देशभक्त बनाने का फॉर्मूला

सार

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा सपना है कि 2048 में ओलंपिक की मेजबानी करें। इसके लिए हम सभी खेल निकायों, भारतीय ओलंपिक संघ और केंद्र के पास जाएंगे। दिल्ली सरकार पहल करेगी, लेकिन सभी को इसके लिए एकजुट होना होगा। मुझे यकीन है कि हमारा सपना सच होगा। 

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा सपना है कि 2048 में ओलंपिक की मेजबानी करें। इसके लिए हम सभी खेल निकायों, भारतीय ओलंपिक संघ और केंद्र के पास जाएंगे। दिल्ली सरकार पहल करेगी, लेकिन सभी को इसके लिए एकजुट होना होगा। मुझे यकीन है कि हमारा सपना सच होगा। 

घरों से बाहर झंडे दिखाकर जगाएंगे देशभक्ति
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के बजट में कहा गया है कि हम 500 जगहों पर बड़े-बड़े तिरंगे झंडे को फहराएंगे। रोज सुबह जब कोई अपने घर से बाहर निकलेगा और बाहर झंडे देखेगा तो उसका मन देशभक्ति से भर जाएगा। लेकिन भाजपा और कांग्रेस इसका विरोध कर रहे हैं। 

25 मार्च से घर-घर राशन पहुंचाएगी सरकार
दिल्ली सरकार 25 मार्च से डोर टू डोर राशन पहुंचाने की योजना की शुरुआत करने वाली है। मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना के तहत सीमापुरी के 100 घरों को चुना गया है। आगे चलकर इस योजना की बढ़ाया जाएगा। 1 अप्रैल से किसी दूसरे इलाके को चुनकर घर-घर राशन पहुंचाया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

'ये अयोध्या नहीं जो बाबरी को कोई हाथ लगा दे', हुमायूं कबीर ने फिर उगला जहर
हिजाब विवाद: Giriraj Singh और Mehbooba Mufti में सियासी जंग!