दिन ढलते ही बेंगलुरु की सड़कों पर आ जाते थे 'भूत', सभी को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Published : Nov 13, 2019, 10:41 AM IST
दिन ढलते ही बेंगलुरु की सड़कों पर आ जाते थे 'भूत', सभी को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

सार

भूत बनकर प्रैंक करने वाले 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ बेंगुलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। शहर के यशवंतपुर रोड पर शरीफनगर में सड़कों पर शाम होते ही कुछ शरारती तत्व 'भूत' बनकर राहगीरों को डरा रहे थे।

बेंगलुरू.  शहर के यशवंतपुर रोड पर शरीफनगर में सड़कों पर शाम होते ही कुछ शरारती तत्व 'भूत' बनकर राहगीरों को डरा रहे थे। भूत बनकर प्रैंक करने वाले 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ बेंगुलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। सभी प्रैंकरों की उम्र 20-27 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये लोग भूतों की तरह डरावने कपड़े पहनकर और मेकअप करके रात के अंधेरे में राह चलते लोगों को डराते थे। बेंगलुरु नॉर्थ डीसीपी एस कुमार ने कहा कि युवक जबरदस्ती राहगीरों को रोक रहे थे और उन्हें डरा रहे थे, उन्हें जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और थाने में ही जमानत दे दी गई।

लोगों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई 

घटना के वीडियो में युवक सफेद कपड़े व लंबे बालों वाली बिग पहनकर रात के समय ऑटो, बाइक वालों को डराते दिख रहे हैं। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया। डीसीपी नॉर्थ शशिकुमार ने कहा कि ऑटो ड्राइवर ने अपनी शिकायत में सड़क पर भूत होने की बात कही थी। युवकों के प्रैंक करने की शिकायत पहले भी आई थीं। कुछ दिनों के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद सभी को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी पास की झुग्गियों में रहने वाले युवा हैं और मजे के लिए लोगों को डराया करते थे। बता दें इन दिनों प्रैंक का चलन बहुत बढ़ गया है। लोग मजाक और यूट्यूब पर हिट्स पाने के चक्कर में में कई बार हद पार कर जाते हैं। भूतों की तरह ड्रेसअप करके लोगों को डराने वाले प्रैंक सोशल मीडिया पर खासे ट्रेंड में रहते हैं।कई बार इनके लाखों करोड़ों में व्यूज होते हैं।


 

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल