AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कहा- ताजमहल की वजह से बढ़ रहीं पेट्रोल की कीमतें

Published : Jul 05, 2022, 04:43 PM ISTUpdated : Jul 05, 2022, 05:13 PM IST
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कहा- ताजमहल की वजह से बढ़ रहीं पेट्रोल की कीमतें

सार

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर देश की सभी समस्याओं के लिए मुगलों और मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीजेपी पर तंज भी कसा है।   

हैदराबाद. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा तंज कसा है। ओवैसी ने कहा कि शाहजहां ने ताजमहल नहीं बनवाया तो आज पेट्रोल की कीमत ₹40 प्रति लीटर होती। उन्होंने कहा कि देश की सभी समस्याओं के लिए सत्ताधारी दल पर मुगलों और मुसलमानों पर दोष मढ़ देती है। 

एक जनसभा के दौरान ओवैसी ने कहा कि देश में युवा बेरोजगार हैं। महंगाई बढ़ती जा रही है, डीजल 102 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वास्तव में इस सबके लिए औरंगजेब जिम्मेदार है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं। ओवैसी यहीं नहीं रूके उन्होंने बीजेपी पर वार करते हुएि कहा कि आज की बेरोजगारी के लिए सम्राट अकबर जिम्मेदार हैं। डीजन ₹104 प्रति लीटर बिक रहा है जबकि पेट्रोल ₹ 115 प्रति लीटर है। इसके लिए वह जिम्मेदार है जिसने ताजमहल बनवाया है। कहा कि अगर उसने ताजमहल नहीं बनवाया होता तो आज पेट्रोल 40 रुपए में बिकता। 

पीएम मोदी पर किया हमला
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, मैं स्वीकार करता हूं कि उसने (शाहजहां) ताजमहल और लाल किला बनवाकर गलती की थी। उसे उस पैसे को बचाकर आपको सौंप देना चाहिए था। 2014 में यह मोदी जी को सौंप दिया गया। हर मुद्दे पर वे कहते हैं कि मुसलमान जिम्मेदार हैं, मुगल जिम्मेदार हैं। क्या वे केवल मुगलों ने भारत पर शासन किया था? अशोक ने नहीं किया? चंद्रगुप्त मौर्य ने नहीं किया? लेकिन बीजेपी सिर्फ मुगलों को देखती है। वे एक आंख में मुगल देखते हैं, दूसरी से पाकिस्तान को देखते हैं। 

हम यहीं रहेंगे का नारा 
ओवैसी ने कहा कि भारत के मुसलमानों का मुगलों या पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने (मुहम्मद अली) जिन्ना के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे। इस देश के 20 करोड़ मुसलमान इस बात के गवाह हैं कि उनके पूर्वजों ने जिन्ना के प्रस्ताव को खारिज कर दिया और भारत में ही रहे। ओवैसी ने कहा कि भारत हमारा प्यारा देश है। हम भारत नहीं छोड़ेंगे। आप चाहे कितने भी नारे लगा लें, हमें जाने के लिए कहें। हम यहीं रहेंगे और यहीं मरेंगे।

यह भी पढ़ें

नुपूर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से 117 पूर्व जज और ब्यूरोक्रेट्स नाराज, CJI को खुला लेटर लिखा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Census 2027: डिजिटल होगी भारत की अगली जनगणना, मोबाइल ऐप-वेब पोर्टल से बदल जाएगा पूरा सिस्टम
इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ