
नई दिल्ली। हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा के बाद हुए पथराव से शनिवार को दिल्ली में हिंसा भड़क गई थी। इसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बुधवार को एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) ने जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर चलाते हुए अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया। हालांकि, कार्रवाई के घंटेभर बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। दिल्ली नगर निगम की इस कार्रवाई पर अब AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सवाल खड़े किए हैं।
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुलडोजर से अवैध निर्माण ढहाए जाने पर इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए कहा- आपने मस्जिद के सामने की दुकानों को तो तोड़ दिया लेकिन मंदिर के सामने की दुकानें क्यों नहीं तोड़ी गईं। ये कार्रवाई बता रही है कि एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगाई। ओवैसी ने आगे कहा- अगर वो (दुकान और मकान) अवैध थे तो 7 साल से बीजेपी की सरकार सो रही थी क्या? आपने एक समुदाय को निशाना बनाकर उनकी दुकान और घर को नुकसान पहुंचाया है। कौन अपराधी है यह फैसला तो कोर्ट करेगा।
जहांगीरपुरी पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी :
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी (Asadudding Owaisi) हाल ही में जहांगीरपुरी के उस इलाके में पहुंचे हैं, जहां एमसीडी ने अवैध निर्माण को ढहाया है। इससे पहले आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा था कि देशभर में चल रही गुंडई और लफंगई को खत्म करना है तो बुलडोजर चलाने की जरूरत बीजेपी के हेडक्वार्टर पर है। इसके साथ ही सिसोदिया ने पूछा कि अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे थे तो आप 15 सालों से क्या कर रहे थे।
5 के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई :
बता दें कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकाली गई थी। ये शोभायात्रा जब जामा मस्जिद के पास पहुंची तो उस पर पथराव किया गया। इससे वहां भगदड़ मच गई और हिंसा फैल गई। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की है। ये आरोपी इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद, अंसार, सलीम, और आहिर हैं। वहीं, इस मामले में अब अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के शामिल होने की भी जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें :
PHOTOS में देखें कैसे जहांगीरपुरी में जब तक बुल्डोजर चलता रहा, तब तक कोई रोता रहा-कोई खामोश देखता रहा
जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अवैध मकान तोड़ रहे बुल्डोजर को SC ने रोका, कल होगी मामले में सुनवाई
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.