जहांगीरपुरी पर चले बुलडोजर तो भड़के ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा- मंदिर के सामने की दुकानों को क्यों नहीं तोड़ा

दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जहांगीरपुरी में अवैध निर्माणो को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इस मामले में अब असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2022 1:48 PM IST / Updated: Apr 20 2022, 07:20 PM IST

नई दिल्ली। हनुमान जयंती पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा के बाद हुए पथराव से शनिवार को दिल्ली में हिंसा भड़क गई थी। इसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बुधवार को एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) ने जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर चलाते हुए अवैध अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया। हालांकि, कार्रवाई के घंटेभर बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। दिल्ली नगर निगम की इस कार्रवाई पर अब AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सवाल खड़े किए हैं। 

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुलडोजर से अवैध निर्माण ढहाए जाने पर इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए कहा- आपने मस्जिद के सामने की दुकानों को तो तोड़ दिया लेकिन मंदिर के सामने की दुकानें क्यों नहीं तोड़ी गईं। ये कार्रवाई बता रही है कि एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगाई। ओवैसी ने आगे कहा-  अगर वो (दुकान और मकान) अवैध थे तो 7 साल से बीजेपी की सरकार सो रही थी क्या? आपने एक समुदाय को निशाना बनाकर उनकी दुकान और घर को नुकसान पहुंचाया है। कौन अपराधी है यह फैसला तो कोर्ट करेगा। 

Latest Videos

जहांगीरपुरी पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी : 
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी (Asadudding Owaisi) हाल ही में जहांगीरपुरी के उस इलाके में पहुंचे हैं, जहां एमसीडी ने अवैध निर्माण को ढहाया है। इससे पहले आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी इस कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा था कि देशभर में चल रही गुंडई और लफंगई को खत्म करना है तो बुलडोजर चलाने की जरूरत बीजेपी के हेडक्वार्टर पर है। इसके साथ ही सिसोदिया ने पूछा कि अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे थे तो आप 15 सालों से क्या कर रहे थे।  

5 के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई : 
बता दें कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकाली गई थी। ये शोभायात्रा जब जामा मस्जिद के पास पहुंची तो उस पर पथराव किया गया। इससे वहां भगदड़ मच गई और हिंसा फैल गई। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की है। ये आरोपी इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद, अंसार, सलीम, और आहिर हैं। वहीं, इस मामले में अब अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के शामिल होने की भी जांच की जाएगी। 

ये भी पढ़ें : 
PHOTOS में देखें कैसे जहांगीरपुरी में जब तक बुल्डोजर चलता रहा, तब तक कोई रोता रहा-कोई खामोश देखता रहा

जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अवैध मकान तोड़ रहे बुल्डोजर को SC ने रोका, कल होगी मामले में सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule