Covid 19: लाॅकडाउन पर दो अलग-अलग ट्वीट पर ट्रोल हुए गहलोत

देश में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों और राज्यों की बदइंतजामी पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। चेन ब्रेक करने के लिए लाॅकडाउन के फैसले को केंद्र पर थोपने से ट्वीटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग राज्यों पर नाराजगी जता रहे हैं और कांग्रेस शासित प्रदेशों को ट्रोल कर रहे। 
 

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बेतहाशा बढ़ते मामलों और राज्यों की बदइंतजामी पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। चेन ब्रेक करने के लिए लाॅकडाउन के फैसले को केंद्र पर थोपने से ट्वीटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग राज्यों पर नाराजगी जता रहे हैं और कांग्रेस शासित प्रदेशों को ट्रोल कर रहे। 

पिछली बार जब केंद्र ने लाॅकडाउन किया तो राज्यों को थी आपत्ति

Latest Videos

2020 में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने संपूर्ण लाॅकडाउन लगा दिया था। लाॅकडाउन में बड़े पैमाने पर पलायन शुरू हो गया था। लाॅकडाउन के फैसले पर कांग्रेस शासित प्रदेशों ने राजनीतिक माइलेज के लिए मोदी सरकार की आलोचना शुरू कर दी थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांग की थी कि राज्यों को लाॅकडाउन पर निर्णय लेने का अधिकार होना चाहिए। 

अब गहलोत कह रहे केंद्र को लेना चाहिए निर्णय

कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से लोगों को संक्रमित कर रही है। राजस्थान में अभी तक 3109 मौतें कोरोना की वजह से हो चुकी हैं। वहां संक्रमण दर 14.08 प्रतिशत है। अब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह कह रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार को अविलंब निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया है कि कोरोना के कारण देश में बन चुके नाजुक हालातों पर अविलंब फैसले लेने के लिए पीएम मोदी को जल्द से जल्द राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय स्तर पर कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए। 

सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दोनों ट्वीट्स को शेयर कर उनको ट्रोल किया जा रहा है। लोग राजस्थान सरकार के साथ साथ दिल्ली सरकार की आलोचना कर रहे हैं। कई सारे ट्वीटर हैंडल से कांग्रेस की सरकारों को जमकर कोसा जा रहा है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts