
गुवाहाटी. असम के तामुलपुर में पीएम मोदी ने शनिवार को जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि असम के लोग शांति और विकास के साथ हैं। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार असम की विकास के लिए प्रतिबद्ध है। अमस के लोगों को राज्य को हिंसा में झोंकने वाले लोग स्वीकार नहीं है। आखिरी दौर के चुनाव से पहले पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाझूठ बोलने वाले लोगों की पोल खुल गई है।
पीएम मोदी ने कहा कि असम का अपमान करने वाले लोगों को राज्य के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। मोदी ने ये भी कहा कि 'हमारा तो मंत्र है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।'
सेक्यूलरिज्म-कम्यूनलिज्म पर बरसे पीएम
पीएम मोदी ने सेक्यूलरिज्म-कम्यूनलिज्म का भी जिक्र किया और कहा, 'हम जब भी कोई योजना बनाते हैं, तो सबके लिए बनाते हैं। हर क्षेत्र के लोगों को, हर वर्ग के लोगों तक, बिना भेदभाव, बिना पक्षपात, उस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं। देश में कुछ बातें ऐसी गलत चल रही हैं, अगर हम समाज में भेदभाव करके, समाज के टुकड़े करके अपने वोटबैंक के लिए कुछ दे दें, तो दुर्भाग्य देखिए, उसे देश में सेक्युलरिज्म कहा जाता है। लेकिन, अगर सबके लिए काम करें, बिना भेदभाव के सबको देते हैं, तो कहते हैं कि ये कम्युनल हैं। सेक्यूलरिज्म-कम्यूनिज्म के इस खेल ने देश का बहुत नुकसान किया है।'
हिंसा रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं- पीएम मोदी
असम की महिलाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कहा कि 'राज्य के किसी भी बेटे को बंदूक ना उठानी पड़ी हम इसके लिए प्रतिबद्ध है।' उन्होंने कहा कि 'हमने बोडो समझौते किया जिससे असम में शांति आई। असम की हमारी माओं के बेटे हथियार उठाते। उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए एनडीए ने काम किया।'
रैली के दौरान एक शख्स की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पीएम मोदी ने भाषण रोककर कहा कि 'मेरे साथ जो मेडिकल टीम में डॉक्टर आए हैं वो जाएं और उस शख्स की मदद करें। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना भाषण आगे बढ़ाया।' पीएम मोदी ने कहा कि 'विकास में भेदभाव हमारा सिद्धांत नहीं है। हम लोग राष्ट्रनीति के लिए जीने वाले लोग हैं।'
बता दें कि आज पीएम मोदी की असम और पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों में रैली है। असम के तामुलपुर में रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी 2.45 बजे हरिपाल और 4.20 बजे सोनारपुर में भी रैली करेंगे। दोनों राज्यों में अगले चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होनी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.