असम के सीएम हिमंत बिस्वा की पत्नी ने मनीष सिसोदिया पर किया 100 करोड़ की मानहानि का केस

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा ने आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानी का केस किया है। 

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा (Riniki Bhuyan Sarma) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की मानहानि का केस दर्ज कराया है। 

आप नेता मनीष सिसोदिया ने असम के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी के दौरान पीपीई किट खरीदने में असम सरकार ने वित्तीय गड़बड़ी की थी। पीपीई किट को मार्केट रेट से अधिक पैसे देकर खरीदा गया था। 

Latest Videos

भुइयां सरमा के वकील पद्मधर नायक ने कहा कि भुइयां ने मंगलवार को कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले के सिविल जज नंबर 1 की कोर्ट में केस दायर किया है। एक अन्य वकील किशोर कुमार दत्ता ने बताया कि सिसोदिया ने 4 जून को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिंकी भुइयां सरमा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप लगाए थे। सिसोदिया ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का नाम भी विवाद में घसीटा था। इसलिए हमने उस नुकसान का दावा किया है।

यह भी पढ़ें- National Herald Case: सोनिया गांधी ने ED से कहा- फेफड़ों में है संक्रमण, कुछ सप्ताह बाद करें पूछताछ

असम के विपक्षी दलों ने की थी सीबीआई जांच की मांग
बता दें कि सिसोदिया ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा था कि असम सरकार ने अन्य कंपनियों से 600 रुपए की दर से पीपीई किट खरीदे, जबकि सीएम की पत्नी और बेटे की व्यापारिक भागीदारों की फर्मों को एक किट के बदले 990 रुपए दिए। सिसोदिया द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा-माले-लिबरेशन, आरसीपीआई, टीएमसी, रायजर दल, असम जातीय परिषद और अंचलिक गण मोर्चा ने कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग की थी।

यह भी पढ़ें- PM मोदी G7 समिट में शामिल होने 26-27 जून को जर्मनी जाएंगे, 28 को UAE में आबू धाबी के नए प्रेसिडेंट से मिलेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts