
Assam Hospital Genital Surgery: असम के कछार (Cachar) जिले के सिलचर (Silchar) में एक प्राइवेट अस्पताल में 28 वर्षीय युवक के साथ हुए खौफनाक हादसे ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। मणिपुर (Manipur) के जिरीबाम जिले के रहने वाले अतीकुर रहमान (Atikur Rahman) ने आरोप लगाया है कि उनके जननांग का बायोप्सी (Biopsy) करने के बहाने डॉक्टर ने उनकी सहमति के बिना उनका पूरा जननांग काट दिया। पीड़ित व परिजन को जब जानकारी हुई तो उन लोगों ने हंगामा किया तो डॉक्टर फरार हो गया। पीड़ित ने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित अतीकुर रहमान ने बताया कि 19 जून को मैं अपने जननांग में इन्फेक्शन के कारण सिलचर के एक प्राइवेट अस्पताल गया था। डॉक्टर ने बायोप्सी कराने की सलाह दी। लेकिन बायोप्सी के दौरान उन्होंने मेरी सहमति के बिना पूरा जननांग ही काट दिया। जब होश में आया तो मैंने देखा कि मेरे जननांग नहीं हैं। डॉक्टर ने मेरे सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
पीड़ित ने कहा: अब मैं पूरी तरह बेबस हूं। मेरा जीवन खत्म हो गया है। कई बार डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। मैं मानसिक तनाव में हूं और सर्जरी के कारण तकलीफ में हूं।
घटना के बाद से न तो अस्पताल प्रशासन और न ही संबंधित डॉक्टर मीडिया या परिवार के सवालों का जवाब दे रहे हैं। डॉक्टर का मोबाइल बंद है और वे लापता बताए जा रहे हैं। अस्पताल की ओर से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है।
अतीकुर रहमान ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) से अपील की है कि वे इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। पीड़ित का कहना है कि बिना सहमति के इस तरह की सर्जरी पूरी तरह अपराध है और इस घटना ने उनकी जिंदगी तबाह कर दी है।
पीड़ित ने सिलचर पुलिस थाने में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और डॉक्टर की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.