
Assam Actress Nandini Kashyap Troubles: गुवाहाटी हिट एंड रन मामले में असम की फिल्म और थिएटर अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि 25 जुलाई को तड़के उन्होंने तेज रफ्तार SUV से 21 वर्षीय छात्र समीउल हक को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गईं। समीउल नलबाड़ी पॉलिटेक्निक का छात्र था और उस रात ड्यूटी से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर लोगों गुस्सा भड़क उठा, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नंदिनी को हिरासत में लिया और उनकी SUV को भी जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पुलिस ने नंदिनी से पूछताछ की थी, लेकिन मौत की पुष्टि के बाद मंगलवार रात उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
गुवाहाटी में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद असम में भारी आक्रोश देखने को मिला। आरोप है कि नंदिनी की तेज रफ्तार SUV की चपेट में आने से 21 वर्षीय समीउल हक गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद नंदिनी मौके से फरार हो गई थीं, जबकि समीउल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: भारत के इस गांव में 68% बच्चे बौने! वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
25 जुलाई की रात करीब 3 बजे, गुवाहाटी के काहिलीपारा इलाके में एक तेज रफ्तार बोलेरो नियो गाड़ी ने समीउल को टक्कर मार दी थी। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, गाड़ी अभिनेत्री नंदिनी कश्यप चला रही थीं। हादसे के वक्त समीउल अपनी मोटरसाइकिल पर था और काम से लौट रहा था। समीउल नलबाड़ी पॉलिटेक्निक का छात्र था और पढ़ाई के साथ-साथ कमाने के लिए अपने मामा के साथ रात में काम करता था। इस घटना में घायल होने के बाद उसे पहले गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसने पांच दिन तक जिंदगी से जंग लड़ी। बाद में एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई।