तमिलनाडु में अमित शाह की गर्जना, कहा-'डबल इंजन की सरकार' बना दीजिए, फिर देखिए...

पश्चिम बंगाल और असम में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज फिर से चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। दूसरे चरण में मतदान से पहले पीएम ने असम और बंगाल में पहले भी कई रैलियां की है। उन्होंने विपक्ष टीएमसी ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2021 6:14 AM IST / Updated: Apr 03 2021, 03:32 PM IST

चेन्नई. गृहमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह आज मिशन बीजेपी के तहत तमिलनाडु के दौरे पर गए। शाह ने इस दौरान एक रोड शो को भी संबोधित किया। उनकी रैली में समर्थकों की जबरदस्त रैली देखने के लिए मिली। शाह ने बीजेपी-एआईएडीएमके के लिए चुनावी प्रचार की बागडोर संभाली। तिरुनेलवेली में रैली में भाषण देते हुए अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु के भविष्य के लिए यह विधानसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने डीएमके और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी को डबल इंजन की सरकार बताते हुए लोगों से अपील की कि राज्य को 'डबल इंजन सरकार' की जरूरत है।

डीएमके कांग्रेस को बताया भ्रष्ट और वंशवाद

रोड शो के दौरान DMK कांग्रेस को शाह ने भ्रष्ट और वंशवाद वाली पार्टी बताया है। गृह मंत्री ने कहा कि 'अगर डीएमके कांग्रेस हारती है तो पीएम मोदी के सानिध्य में राज्य विकास की ओर तेजी से बढ़ेगा और जयललिता ने जो सपना देखा था, उसे पीएम मोदी के सानिध्य में पूरा किया जाएगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि तमिलनाडु में डबल इंजन की सरकार बनाएं।'

तमिलनाडु में अमित शाह ने निकाला रोड शो 

अमित शाह तमिलनाडु में रोड शो कर रहे हैं। यहां 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी सीटों पर मतदान होने हैं। चेन्नई में अमित शाह का रोड शो जारी है। उनके साथ खुशबू सुंदर मौजूद हैं। यहां, बीजेपी का वोट शेयर कम है। डीएमके और एआईएडीएमके का वोट शेयर ज्यादा है। जयललिता और करुणानिधि की मौत के बाद बीजेपी तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही हैं।

 

अमित शाह के रोड शो में उमड़ी भीड़।

Share this article
click me!