
बेंगलुरु: कुंडली में दोष और शरीर में पंद्रह भूत-प्रेत होने का डर दिखाकर एक महिला पुलिस कांस्टेबल से शांति पूजा के नाम पर लगभग 6 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को आडुगोडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कलबुर्गी के रहने वाले हेमंत भट्ट (50) को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने हाल ही में एक महिला कांस्टेबल को कुंडली में दोष और शरीर में पंद्रह भूत-प्रेत होने का डर दिखाकर शांति पूजा सहित विभिन्न पूजाओं के नाम पर 6 लाख रुपये से अधिक की ठगी की थी. इस संबंध में पीड़ित महिला कांस्टेबल की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
मामले के अनुसार, विवरनगर के एक पुलिस थाने में कार्यरत महिला कांस्टेबल अक्सर बीमार रहती थीं. शादी के प्रयासों के बावजूद कोई रिश्ता नहीं बन पा रहा था. इसलिए दोस्तों की सलाह पर उन्होंने टीवी विज्ञापन में इस ज्योतिषी हेमंत भट्ट का मोबाइल नंबर प्राप्त किया और उनसे बात की.
इस दौरान हेमंत भट्ट ने उनकी कुंडली मंगवाई और जांच करके कहा कि तुम्हारे शरीर में पंद्रह भूत-प्रेत हैं. इसलिए तुम बार-बार बीमार पड़ती हो और कई समस्याओं का सामना करती हो. शादी में देरी का कारण भी यही समस्याएं हैं. अगर शांति पूजा नहीं करवाई तो आगे चलकर समस्याएं और बढ़ जाएंगी.
प्राइवेट होटल में पूजा
इससे घबराई महिला कांस्टेबल ने ज्योतिषी हेमंत भट्ट की बात मानकर कुंडली दोष निवारण के लिए पूजा करवाने के लिए हामी भर दी. फिर उसके निर्देशानुसार कोरमंगला के एक प्राइवेट होटल में कमरा किराए पर लेकर पूजा करवाई. बदले में हेमंत भट्ट ने महिला कांस्टेबल से अलग-अलग समय पर 6 लाख रुपये से अधिक की रकम ले ली.
पूजा के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं
पूजा के बाद भी महिला कांस्टेबल के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. फिर उन्होंने ज्योतिषी हेमंत भट्ट को फोन करके पैसे वापस करने को कहा. लेकिन उसने पैसे वापस नहीं किए. मोबाइल स्विच ऑफ करके संपर्क तोड़ लिया. इसलिए महिला कांस्टेबल ने अपने साथ धोखाधड़ी करने वाले ज्योतिषी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए आडुगोडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
इस शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. अगर इसी तरह किसी और के साथ भी आरोपी ने धोखाधड़ी की है तो पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है.
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.