पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे शुभांशु शुक्ला, लोकसभा में आज शुभांशु के अंतरिक्ष मिशन पर होगी विशेष चर्चा

Published : Aug 18, 2025, 06:42 AM IST
Shubhanshu Shukla

सार

Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आईएसएस मिशन पूरा कर भारत लौट आए। दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो चेयरमैन वी. नारायणन ने उनका स्वागत किया। 

Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आईएसएस मिशन पूरा कर रविवार की सुबह भारत लौट। उनकी आईएसएस की ऐतिहासिक यात्रा के जश्न में दिल्ली हवाई अड्डा लोगों से गूंज उठा, जहां ढोल-नगाड़ों की थाप और लहराते तिरंगे के बीच लोग स्वागत के लिए जमा थे। इस भव्य स्वागत में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो चेयरमैन वी. नारायणन ने शुभांशु और उनके बैकअप अंतरिक्ष यात्री प्रशांत बालकृष्णन नायर का अभिनंदन किया।

सोमवार को होगी लोकसभा में विशेष चर्चा

शुभांशु की इस ऐतिहासिक वापसी पर सोमवार को लोकसभा में विशेष चर्चा भी होगी। भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गए अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अपने घर लखनऊ जाएंगे। उम्मीद है कि वह 22 और 23 अगस्त को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भी शामिल होंगे।

लोकसभा सचिवालय ने दी जानकारी

शुक्ला की स्वदेश वापसी को खास बनाने के लिए लोकसभा में सोमवार को एक विशेष चर्चा होगी। चर्चा का विषय होगा “अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री , 2047 तक विकसित भारत के लिए अंतरिक्ष कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका।” यह जानकारी लोकसभा सचिवालय ने दी है।।

यह भी पढ़ें: Vice President Election: कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

15 जुलाई को पृथ्वी पर लौट थे शुभांशु शुक्ला

गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे। यह मिशन 25 जून को फ्लोरिडा से लॉन्च हुआ और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा। शुक्ला 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौट आए। मिशन के दौरान उन्होंने अमेरिका की पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू के साथ मिलकर 18 दिनों में 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग और 20 आउटरीच सत्र पूरे किए।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो संकट: CEO के माफीनामा वीडियो में ऐसा क्या था जो भड़क गए यूजर्स?
Bomb Threat: हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकी