आंध्र प्रदेश में भीषण रोड एक्सीडेंट,खड़ी मिनी वैन को ट्रक ने मारी जबर्दस्त हिट, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

आंध्र प्रदेश के पलनाडु ज़िले में रविवार-सोमवार रात एक ट्रक खड़ी लॉरी(minivan) से जा टकराया। इस भीषण हादसे(Andhra Pradesh Palnadu district in a road acciden) में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। गुरजाला के SDP जयराम के अनुसार, घायलों को नरसरावपेट के गुरजाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुरजाला. आंध्र प्रदेश के पलनाडु ज़िले के रेंटाचिंटाला गांव में एक भीषण हादसा हो गया। पलनाडु ज़िले में रविवार-सोमवार रात एक ट्रक खड़ी लॉरी से जा टकराया। इस हादसे(Andhra Pradesh Palnadu district in a road acciden) में 6 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं। गुरजाला के SDP जयराम के अनुसार, घायलों को नरसरावपेट के गुरजाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी ANI ने पुलिस के हवाले से सोमवार को हादसे की जानकारी दी। दुर्घटना के समय मिनीवैन में 39 यात्री सवार थे। गुरजाला के DSP जयराम ने बताया कि मिनी वैन श्रीशैलम से आ रही थी। तभी पलनाडु जिले में हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरु किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। ट्रक की टक्कर के बाद मिनी वैन पलट गई। इससे उसमे बैठे लोग दब गए। मिनी वैन के नीचे दबने से लोगों की मौत हुई।

pic.twitter.com/De4ajao5Er

Latest Videos

दो दिन पहले उदयपुर में जा गंवा चुके हैं आंध्र प्रदेश के पिता-बेटी
दो दिन पहले उदयपुर में देर रात हुए हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए थे। हादसा उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र के उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे से सटे आकियावड़ के पास हुआ था। हादसे में 55 वर्षीय भरत और उनकी 27 साल की बेटी अंकिया की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हादसा खड़े ट्रेलर से पर्यटकों से भरी मिनी बस के टकराने से हुआ था। ये लोग आबूरोड से उदयपुर की तरफ आ रहे थे। माना जा रहा है कि ओवटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ था। इससे पहले 26 मार्च को आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज़िले में एक बस के 50 फीट गहरी खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में 45 यात्री घायल हुए थे। हादसा तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा में हुआ था। बस में बरात बैठी थी। बस अनंतपुर जिले के धर्मावरम से चित्तूर के नगरी जा रही थी। 

यह भी पढ़ें
लद्दाख हादसा में सेना ने की बड़ी कार्रवाई, ड्राइवर अहमद शाह पर एफआईआर
यूं टुकड़े-टुकड़े होकर बिखरा नेपाल में क्रैश हुआ तारा एयरक्राफ्ट, 22 यात्रियों में कोई जिंदा नहीं बचा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News