पुलिस ने आतिशी-राघव समेत कई AAP नेताओं को हिरासत में लिया, उपराज्यपाल के आवास पर कर रहे थे प्रदर्शन

Published : Dec 13, 2020, 02:29 PM ISTUpdated : Dec 13, 2020, 02:31 PM IST
पुलिस ने आतिशी-राघव समेत कई AAP नेताओं को हिरासत में लिया, उपराज्यपाल के आवास पर कर रहे थे प्रदर्शन

सार

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कथित घोटाले को लेकर घमासान जारी है। दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा और आतिशी मार्लेना समेत तमाम कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

नई दिल्ली.  उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कथित घोटाले को लेकर घमासान जारी है। दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा और आतिशी मार्लेना समेत तमाम कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान आप विधायक अतिशी ने कहा, हमने 5 लोगों के साथ मिलने की अनुमति उपराज्यपाल से मांगी थी। मगर यहां 500 पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इससे साफ है कि उपराज्यपाल मिलना नही चाहते हैं। उपराज्यपाल किसे बचा रहे हैं। 

अतिशी ने कहा, उत्तरी नगर निगम में  2400 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। इसमें हम जांच की मांग कर रहे हैं। उधर, दिल्ली पुलिस ने चेतावनी जी है कि आतिशी और उनके साथ आए नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। पुलिस ने एलजी आवास के पास आप नेताओं को जाने से भी रोक दिया है। 

आप ने लगाए गंभीर आरोप
अतिशी मार्लेना ने कहा, भाजपा शासित नार्थ एमसीडी में जो ढाई हजार करोड़ का घोटाला हुआ है, हम चाहते है कि उसकी सीबीआई जांच हो। लेकिन जिस तरह से एलजी साहब ने यहां छावनी बना रखी है, उससे साफ है कि वो भाजपा नेताओं को बचा रहे हैं। अतिशी के अलावा विधायक राघव चड्ढा, संजीव झा, कुलदीप कुमार और ऋतु राज भी हिरासत में लिया गया है। 

 

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video