पुलिस ने आतिशी-राघव समेत कई AAP नेताओं को हिरासत में लिया, उपराज्यपाल के आवास पर कर रहे थे प्रदर्शन

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कथित घोटाले को लेकर घमासान जारी है। दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा और आतिशी मार्लेना समेत तमाम कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2020 8:59 AM IST / Updated: Dec 13 2020, 02:31 PM IST

नई दिल्ली.  उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कथित घोटाले को लेकर घमासान जारी है। दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा और आतिशी मार्लेना समेत तमाम कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान आप विधायक अतिशी ने कहा, हमने 5 लोगों के साथ मिलने की अनुमति उपराज्यपाल से मांगी थी। मगर यहां 500 पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। इससे साफ है कि उपराज्यपाल मिलना नही चाहते हैं। उपराज्यपाल किसे बचा रहे हैं। 

अतिशी ने कहा, उत्तरी नगर निगम में  2400 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। इसमें हम जांच की मांग कर रहे हैं। उधर, दिल्ली पुलिस ने चेतावनी जी है कि आतिशी और उनके साथ आए नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। पुलिस ने एलजी आवास के पास आप नेताओं को जाने से भी रोक दिया है। 

Latest Videos

आप ने लगाए गंभीर आरोप
अतिशी मार्लेना ने कहा, भाजपा शासित नार्थ एमसीडी में जो ढाई हजार करोड़ का घोटाला हुआ है, हम चाहते है कि उसकी सीबीआई जांच हो। लेकिन जिस तरह से एलजी साहब ने यहां छावनी बना रखी है, उससे साफ है कि वो भाजपा नेताओं को बचा रहे हैं। अतिशी के अलावा विधायक राघव चड्ढा, संजीव झा, कुलदीप कुमार और ऋतु राज भी हिरासत में लिया गया है। 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict