एशियानेट न्यूज के ऑफिस में SFI की हिंसा: BJP नेता प्रकाश जावड़ेकर बोले- तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करे राज्य सरकार

कोच्चि स्थित एशियानेट के ऑफिस पर SFI के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने निंदा की है। उन्होंने राज्य सरकार से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

कोच्चि। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की स्टूडेंट विंग SFI (Student Federation of India) ने शुक्रवार शाम को कोच्चि स्थित ऑफिस में हमला किया था। मीडिया संगठनों से लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा इस हमले की निंदा की जा रही है और राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसी क्रम में भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि राज्य सरकार आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे।

भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "SFI ने एशियानेट न्यूज पर वीभत्स हमला किया है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। भारत में प्रेस को स्वतंत्रता है। अगर आपको कोई शिकायत या विचारों में अंतर है तो आप इसके लिए तय प्रक्रिया के तहत अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, लेकिन इस तरह की हिंसा को कभी भी जस्टिफाई नहीं किया जा सकता। उन्होंने हिंसा की और आतंक फैलाया। उन्होंने कर्मचारियों को डराया। मैं इसकी निंदा करता हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए। राज्य सरकार तुरंत एशियानेट के ऑफिस में घुसने और हिंसा करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे।"

Latest Videos

क्या है मामला?
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को 7.30 बजे SFI के करीब 30 कार्यकर्ताओं ने एशियानेट के कोच्चि ऑफिस पर हमला किया था। सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने धक्का देकर उसे हटा दिया। इसके बाद वे लोग ऑफिस में घुस गए और चौथे फ्लोर पर पहुंच गए। SFI के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को धमकाया और ऑफिस में नारेबाजी की। ऑफिस में बैनर लहरा रहे कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को काम करने से रोका। पुलिस के आने के बाद वे ऑफिस से निकले।

दरअसल, पिछले शनिवार को CPI-M ने एशियानेट के खिलाफ फेक न्यूज चलाने को लेकर शिकायत की थी। आरोप लगाया गया था कि नाबालिग लड़की का इस्तेमाल कर केरल में नशीली दवाओं के खतरे पर फर्जी खबर प्रकाशित की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे