नड्डा के काफिले पर हमले के जिम्मेदार अफसर को ममता ने दिया प्रमोशन, भाजपा ने कहा- यह उकसाने वाला कदम

 भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के प बंगाल दौरे के वक्त उनके काफिले पर हुए हमले के दौरान तैनात तीन आईपीएस अफसरों में से एक को ममता बनर्जी सरकार ने प्रमोशन दिया है। ममता सरकार के इस फैसले पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा ने कहा, नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर जिस अफसर पर कार्रवाई होनी थी, उसे प्रमोशन दिया जा रहा है।  

कोलकाता. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के प बंगाल दौरे के वक्त उनके काफिले पर हुए हमले के दौरान तैनात तीन आईपीएस अफसरों में से एक को ममता बनर्जी सरकार ने प्रमोशन दिया है। ममता सरकार के इस फैसले पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपगा ने कहा, नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर जिस अफसर पर कार्रवाई होनी थी, उसे प्रमोशन दिया जा रहा है।  यह उकसाने वाला कदम है। यह संकेत है कि भाजपा नेताओं पर हमला करने वालों को इनाम मिलेगा। 

जेपी नड्डा इसी महीने की शुरुआत में दो दिन के बंगाल दौरे पर आए थे। इस दौरान डायमंड हार्बर में उनके काफिले पर हमला हुआ था। गृह मंत्रालय ने नड्डा की सुरक्षा में जिम्मेदार तीन आईपीएस अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया था। लेकिन इस फैसले के 15 दिन बाद अब प बंगाल सरकार ने तीन अफसरों में से एक को प्रमोशन दिया है। 

Latest Videos

इन तीन पुलिस अफसरों पर हुई थी कार्रवाई
गृह मंत्रालय ने राजीव मिश्रा, प्रवीण कुमार, भोला नाथ पांडेय को सेंट्रल डेप्युटेशन पर बुलाया था। ये तीनों अफसरों पर जेपी नड्डा की सुरक्षा का जिम्मा था। लेकिन अब राज्य सरकार ने डायमंड हार्बर जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) भोलानाथ पांडेय का ट्रांसफर एसपी होमगार्ड पद पर किया है। जबकि पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिण बंगाल) राजीव मिश्रा को इसी जोन में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रमोशन दिया गया है। वहीं, आईपीएस अधिकारी डीआईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी अब भी वहीं तैनात हैं।

भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रमोशन दिए जाने के मामले में राज्य सरकार पर सवाल उठाए। शाहनवाज ने कहा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए थी। लेकिन उन्हें प्रमोशन दिया जा रहा है। ममता सरकार का यह संकेत है कि भाजपा नेताओं पर हमला करने वालों को इनाम मिलेगा। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara