AUSvIND Day-1: टीम इंडिया के तीन विकेट गिरे, कप्तान विराट कोहली ने जमाया अर्धशतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अब तक 3 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। 

एडिलेड. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अब तक 3 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। कोहली अपने टेस्ट करियर की 23वीं फिफ्टी लगा कर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। उनका साथ अजिंक्य रहाणे बखूबी निभा रहे हैं।  

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने आए पृथ्वी शॉ बगैर खाता खोले ही शून्य पर मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके तुरंत बाद ही दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल 17 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उन्हें भी क्लीन बोल्ड किया। 

Latest Videos

पुजारा और कोहली ने पारी को संभाला 
पृथ्वी का स्थान लेने आए कप्तान विराट कोहली और मयंक की जगह लेने आए चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला। लेकिन तभी अचानक चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर आउट हो गए। नाथन लियोन की बॉल पर मार्नस लाबुशाने ने उनका कैच लिया। पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 191 बॉल पर 68 रन की पार्टनरशिप की। पुजारा ने शुरुआती 18 रन बनाने के लिए 100 बॉल खेली थीं। 

कोहली का कैच छूटा
मैच के 27वें ओवर में पैट कमिंस की बॉल पर कोहली का कैच छूटा। कमिंस की बॉल कोहली के बैट और पैड में लगकर शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड के पास गई। हालांकि गेंद उनके पास पहुंचने से पहले ही ड्रॉप हो गई। कोहली उस वक्त 5 रन बनाकर खेल रहे थे।

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की मजबूत साझेदारी 
चेतेश्वर पुजारा का स्थान लेने आए अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला।  उन्होंने कप्तान कोहली का बखूबी साथ निभाते हुए पारी को आगे बढाया है। कोहली 66 रन और रहाणे 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। 

ये हैं दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर और कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में इन 8 स्ट्रीट फूड का जरूर लें जायका, 100 रु. में भर जाएगा पेट!
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: विश्व के सबसे बड़े मेले में लोकगीत की धूम, गोरखपुर के कलाकार दे रहें सुर और ताल
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार