Axiom-4 Launch: "बहुत घबराहट है और खुशी भी…” लॉन्च से पहले क्या बोलीं शुभांशु शुक्ला की बहन

Published : Jun 25, 2025, 11:48 AM IST
Shubhanshu Shukla Wife

सार

Axiom-4 Launch: Axiom-4 मिशन कुछ ही देर में लॉन्च होने वाला है, जिसे स्पेसएक्स अंजाम दे रही है। लॉन्च से पहले परिवार और देशभर के लोग शुभांशु की सफलता की दुआ कर रहे हैं। बहन शुचि मिश्रा ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का पल है।

Axiom-4 Launch: AXIOM-4 मिशन कुछ ही देर में लॉन्च होने वाला है। इस मिशन को स्पेसएक्स कंपनी अंजाम दे रही है। कंपनी ने बताया बताया है कि मौसम 90% तक अनुकूल है यानी लॉन्च में कोई खास रुकावट नहीं है। इस मिशन में कई देशों की भागीदारी है। भारत की तरफ से भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस मिशन का हिस्सा हैं। बता दें कि शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे।

लॉन्च से पहले क्या बोलीं शुभांशु शुक्ला की बहन?

लॉन्च से पहले शुभांशु शुक्ला के लिए उनका परिवार ही नहीं, पूरा देश दुआ कर रहा है।अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, "यह पूरे देश के लिए बेहद गर्व का क्षण है। मैं उनकी बहन हूं, इसलिए मेरे लिए यह पल भावनाओं से भरा हुआ है। ढेर सारी खुशी है, बहुत सारा प्यार है और थोड़ी सी घबराहट भी है। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि जो भी होगा, वह अच्छा ही होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि शुभांशु अपना मिशन पूरी सफलता और सुरक्षा के साथ पूरा करेंगे। आज वह हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा बन चुके हैं।"

यह भी पढ़ें: 41 साल बाद अंतरिक्ष में गूंजेगा भारत का नाम, शुभांशु शुक्ला आज रचेंगे इतिहास, जानें मिशन के बारे में सबकुछ

कुछ देर में अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे शुभांशु

बता दें कि अब से कुछ मिनट बाद शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगे। लॉन्च की लाइव कवरेज की जा रही है। AXIOM-4 मिशन, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन और नासा अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर लॉन्च से जुड़ी पल-पल की जानकारी दे रहे हैं। लाइव स्ट्रीमिंग Axiom-4 और NASA के यूट्यूब चैनल पर भी देखी जा सकती है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

UGC के नए नियम पर क्यों मचा है घमासान? आसान भाषा में समझें पूरा विवाद
India-European Trade Deal: कार, वाइन, पास्ता, इंडिया-EU डील में क्या-क्या सस्ता?