
फ्लोरिडा: एक्सिओम 4 मिशन 8 जून को ही होगा। भारतीय समयानुसार शाम 6:41 बजे लॉन्च होगा। एक्सिओम स्पेस की आंतरिक उड़ान तैयारी समीक्षा पूरी हो चुकी है। मिशन की सभी तैयारियां पूरी तरह से चल रही हैं। स्पेसएक्स और एक्सिओम को लॉन्च की अनुमति मिल गई है। एक्सिओम 4 के यात्री 14 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर रहकर विभिन्न प्रयोग करेंगे।
राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले भारतीय बनने की तैयारी कर रहे शुभांशु शुक्ला सहित अन्य लोगों की इस यात्रा की तारीख में पहले बदलाव किया गया था। पहले 29 मई को लॉन्च होने वाला एक्सिओम 4 मिशन 8 जून को लॉन्च होगा। फ्लोरिडा के केप कैनावेरल में कैनेडी स्पेस सेंटर से एक्सिओम 4 लॉन्च किया जाएगा। स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट पर ड्रैगन कैप्सूल में एक्सिओम 4 टीम अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाएगी।
शुभांशु शुक्ला के अलावा, नासा के वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोस उस्नान्स्की और हंगरी के टिबोर कैपू एक्सिओम 4 मिशन के अन्य सदस्य हैं। ये 14 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर रहकर विभिन्न प्रयोग करेंगे। राकेश शर्मा के बाद पहली बार कोई भारतीय अंतरिक्ष में जा रहा है। शुभांशु शुक्ला की एक्सिओम 4 यात्रा की खासियत यह भी है कि पहली बार कोई भारतीय अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले शुभांशु शुक्ला गगनयान मिशन के लिए चुने गए चार सदस्यीय वायु सेना टीम में से एक हैं। ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन गगनयान अंतरिक्ष मिशन के लिए चुने गए अन्य सदस्य हैं। इसरो, नासा, अमेरिकी निजी कंपनियों एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स के सहयोग से शुभांशु को अंतरिक्ष में भेज रहा है। गगनयान मिशन से पहले शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जा रहे हैं।
भारत-अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग के तहत शुभांशु शुक्ला को एक्सिओम 4 में यह मौका मिल रहा है। 1984 में यात्रा करने वाले राकेश शर्मा अब तक अंतरिक्ष में जाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। राकेश शर्मा ने सोवियत संघ के सोयुज टी-11 अंतरिक्ष यान से यात्रा की थी। शुभांशु शुक्ला ने पहले कहा था कि दो हफ्ते के स्पेस स्टेशन प्रवास के दौरान कई प्रयोग करने की उम्मीद है और यह मिशन भारत की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेगा।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.