Ayodhya Ram Mandir के लिए नहीं होगी लाल पत्थरों की कमी, राजस्थान के खदानों की हुई नीलामी

कागजों पर 2016 के बाद से इस क्षेत्र में कोई खनन नहीं हुआ है, हालांकि इलाके में अवैध खनन से निकाला गया पत्थर मार्केट में उपलब्ध है। दूसरी ओर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है।

नई दिल्ली। अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राममंदिर (Ram Mandir) के लिए लाल पत्थरों (red stones) की कोई कमी नहीं आएगी, साथ ही मंदिर के लिए वैध ढ़ग से खनन कर लाल पत्थर लाए जा सकेंगे। भारत सरकार (GoI) ने राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के सहयोग से लाल पत्थरों के खनन के लिए संवेदनशील क्षेत्र बंशी पहाड़पुर (Banshi Pahadpur mines) के खदानों की नीलामी कर दी है। इन खदानों की नीलामी (auction) से सरकार को 17 गुना अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। साथ ही इस क्षेत्र में दस हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।

17 गुना अधिक मिला नीलामी मूल्य

Latest Videos

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों (लाल बलुआ पत्थर) की आपूर्ति करने वाले बंशी पहाड़पुर में खदानों की नीलामी में आरक्षित मूल्य से 17 गुना अधिक नीलामी मूल्य प्राप्त हुआ है। 38 खदानों की नीलामी से राज्य को 245 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं। खान एवं पेट्रोलियम के अपर मुख्य सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल ने बताया कि दो खदानों में आरक्षित मूल्य से 42% अधिक पैसा राज्य को मिला है। 

अब अवैध पत्थरों से नहीं चलाना पड़ेगा काम

अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोशिशों से संवेदनशील बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में नीलामी संभव हुई है। उन्होंने कहा, 'अब राम मंदिर के लिए कानूनी खनन हो पाएगा और मंदिर के लिए पत्थर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में लगभग 230 हेक्टेयर क्षेत्र में 39 खदानें बनाई गए हैं। 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक दो चरणों में भारत सरकार के ई-प्लेटफॉर्म पर नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई।' उन्होंने बताया कि इन भूखंडों का आरक्षित मूल्य 7.93 करोड़ रुपये था, जबकि राज्य सरकार को इनकी नीलामी से 245.54 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा।

खनन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बंशी पहाड़पुर क्षेत्र के 120 हेक्टेयर खनन क्षेत्र को राज्य सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड के लिए रिजर्व किया गया है। वहीं 230.64 हेक्टेयर क्षेत्र में 39 खदानें डेवलप कर उनकी ई-नीलामी की जा रही है।

10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

एक अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में कानूनी तौर पर खनन शुरू होने से एक अनुमान के मुताबिक 10,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। 

अवैध खनन जोरों पर था

कागजों पर 2016 के बाद से इस क्षेत्र में कोई खनन नहीं हुआ है, हालांकि इलाके में अवैध खनन से निकाला गया पत्थर मार्केट में उपलब्ध है। दूसरी ओर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है। सरकार की तैयारी है कि 2023 के आखिर तक मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाए। हालांकि पूरा परिसर 2025 तक ही तैयार हो पाएगा।

यह भी पढ़ें:

'लड़की केवल मां की कोख में या कब्र में सुरक्षित', अकथनीय दर्द बयांकर छात्रा ने की सुसाइड, यौन उत्पीड़न से आई थी तंग

Jammu Kashmir में होगी 90 विधानसभा की सीटें, परिसीमन आयोग ने भेजा प्रस्ताव, SC के लिए भी 7 सीटें रिजर्व

अंधेरे में डूब रही Pakistani आवाम पर मेहरबान हुआ World bank, Electricity के लिए 195 million dollar का दिया loan

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश