Exclusive: श्रीराम मंदिर के लिए क्या होगी दर्शन-पूजन की टाइमिंग? एक श्रद्धालु को मिलेगा 15 से 25 सेकेंड

देश और दुनिया के लाखों-करोड़ों श्रद्धालु जनवरी 2024 का इंतजार कर रहे हैं, जब अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दरवाजे आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। यह पल पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।

 

Sri Ram Mandir Darshan Timing. जनवरी 2024 से अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में दर्शन-पूजन की शुरूआत होने वाली है। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। मंदिर का निर्माण कार्य दिन रात चल रहा है और माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह भी तय है कि इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए देश-दुनिया के लाखों दर्शनार्थी जनवरी 2024 में अयोध्या पहुंचेंगे। ऐसे में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर मंदिर में दर्शन की टाइमिंग क्या होगा। एक दर्शनार्थी को भगवान राम का दर्शन करने के लिए कितना समय मिलेगा। आइए हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल।

कितन भक्त पहुंचेंगे और कितना मिलेगा टाइम

Latest Videos

एशियानेट न्यूज के राजेश कालरा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि हमें उम्मीद है करी 1,25,000 लोग अयोध्या आएंगे। आगे कहा कि यदि 1,25,000 लोग आएंगे और दर्शन का कार्यक्रम 12 घंटे तक चलेगा तो हर श्रद्धालु को करीब 25 सेकेंड का समय मिलेगा। राम नवमी या अन्य महत्वपूर्ण तिथियों पर जब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 3 या 3.5 लाख हो जाएगी, तब प्रत्येक व्यक्ति को करीब 15 सेकेंड का समय दर्शन के लिए मिलेगा।

14 जनवरी से शुरू होगा मुख्य कार्यक्रम

अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जनवरी में होना तय हुआ है। माना जा रहा है कि प्रार्थना और स्थापना समारोह 14 जनवरी 2024 से शुरू होगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 14 जनवरी को ही अयोध्या पहुंचेंगे और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 24 तारीख को प्राण-प्रतिष्ठा का अंतिम कार्यक्रम पूरा किया जाएगा और उसके अगले दिन से भक्तों का आना भी शुरू हो जाएगा। जहां तक सुविधाओं की बात तो नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि करीब 13 किलोमीटर तक की सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। इसमें से 6.5 किमी सड़क चौड़ीकरण का काम दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। मेन रोड, रेलवे ओवर ब्रिज आदि का काम भी समय से पूरा किया जाएगा। यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए सभी तरह की सुविधाएं तैयार कर ली जाएंगी।

यहां देखें नृपेंद्र मिश्रा का फुल इंटरव्यू

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts