
Sri Ram Mandir Darshan Timing. जनवरी 2024 से अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में दर्शन-पूजन की शुरूआत होने वाली है। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। मंदिर का निर्माण कार्य दिन रात चल रहा है और माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह भी तय है कि इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए देश-दुनिया के लाखों दर्शनार्थी जनवरी 2024 में अयोध्या पहुंचेंगे। ऐसे में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर मंदिर में दर्शन की टाइमिंग क्या होगा। एक दर्शनार्थी को भगवान राम का दर्शन करने के लिए कितना समय मिलेगा। आइए हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल।
कितन भक्त पहुंचेंगे और कितना मिलेगा टाइम
एशियानेट न्यूज के राजेश कालरा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि हमें उम्मीद है करी 1,25,000 लोग अयोध्या आएंगे। आगे कहा कि यदि 1,25,000 लोग आएंगे और दर्शन का कार्यक्रम 12 घंटे तक चलेगा तो हर श्रद्धालु को करीब 25 सेकेंड का समय मिलेगा। राम नवमी या अन्य महत्वपूर्ण तिथियों पर जब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 3 या 3.5 लाख हो जाएगी, तब प्रत्येक व्यक्ति को करीब 15 सेकेंड का समय दर्शन के लिए मिलेगा।
14 जनवरी से शुरू होगा मुख्य कार्यक्रम
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम जनवरी में होना तय हुआ है। माना जा रहा है कि प्रार्थना और स्थापना समारोह 14 जनवरी 2024 से शुरू होगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 14 जनवरी को ही अयोध्या पहुंचेंगे और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 24 तारीख को प्राण-प्रतिष्ठा का अंतिम कार्यक्रम पूरा किया जाएगा और उसके अगले दिन से भक्तों का आना भी शुरू हो जाएगा। जहां तक सुविधाओं की बात तो नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि करीब 13 किलोमीटर तक की सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। इसमें से 6.5 किमी सड़क चौड़ीकरण का काम दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। मेन रोड, रेलवे ओवर ब्रिज आदि का काम भी समय से पूरा किया जाएगा। यहां पहुंचने वाले भक्तों के लिए सभी तरह की सुविधाएं तैयार कर ली जाएंगी।
यहां देखें नृपेंद्र मिश्रा का फुल इंटरव्यू
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.